• October 5, 2024

रोहित शर्मा को चढ़ा नए खेल का खुमार, अबू धाबी से सामने आई दिलचस्प तस्वीरें

रोहित शर्मा को चढ़ा नए खेल का खुमार, अबू धाबी से सामने आई दिलचस्प तस्वीरें
Share

Rohit Sharma NBA Abu Dhabi Pics With Wife Ritika Sajdeh: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है. जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. क्योंकि रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए वह इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं और अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बीच अबु धाबी में हो रहे एनबीए (NBA) की उनकी कई फोटोज वायरल हो रही हैं. इसमें उनके साथ उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी नजर आ रही हैं. महान फुटबॉल गोलकीपर इकर कैसिलास (Iker Casillas) के साथ रोहित शर्मा की एक फोटो भी वायरल हो रही है.

एनबीए ट्वीट की रोहित शर्मा की फोटो
अबू धाबी के एतिहाद एरिना में हो रहे एनबीए गेम में 4 अक्टूबर को डेनवर नगेट्स और बोस्टन सेल्टिक्स के बीच मुकाबला था. इस दौरान भारतीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ वहां मौजूद थे. एनबीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोहित शर्मा की फोटो शेयर की. इसके साथ कैप्शन में लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूयॉर्क में एक खास मौके पर लैरी ओ ब्रायन ट्रॉफी से मुलाकात की. इसके बाद वे अबू धाबी में आयोजित एनबीए गेम्स में भी शामिल हुए.”

कैसिलास और रोहित शर्मा की हुई मुलाकात
शुक्रवार को नगेट्स और सेल्टिक्स के बीच मैच के दौरान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने स्पेन के महान फुटबॉल गोलकीपर इकर कैसिलास से मुलाकात की. जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. फैंस ने इस मुलाकात की तस्वीरों को खूब पसंद किया और उनकी सराहना भी की.

कौन हैं इकर कैसिलास?
इकर कैसिलास को फुटबॉल की दुनिया के सबसे बेहतरीन गोलकीपरों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपनी बेहतरीन एथलेटिकिज्म और गोलपोस्ट के सामने गजब की फुर्ती के कारण फुटबॉल की दुनिया में एक अलग ही जगह बनाई है. उनके नेतृत्व में स्पेन ने 2008 में यूईएफए यूरो चैंपियनशिप और 2010 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था. जिसके बाद कैसिलास फुटबॉल के इतिहास में अमर हो गए.

यह भी पढ़ें:
INDW vs NZW: हरमनप्रीत-एमेलिया विवाद पर रविचंद्रन अश्विन हुए कन्फ्यूज? पहले उठाए सवाल, फिर डिलीट किया ट्वीट




Source


Share

Related post

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए…

Share Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई…
क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? BCCI का पहला रिएक्शन सामने आया

क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और…

Share क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई टूर के बाद रिटायर हो जाएंगे? फिलहाल भारतीय क्रिकेट फैंस…
Shubman Gill’s special collectibles from unforgettable England series: Stump with twin tons, jersey signed by team – see pics | Cricket News – Times of India

Shubman Gill’s special collectibles from unforgettable England series:…

Share India’s captain Shubman Gill celebrates after scoring a century (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill‘s return to India…