- October 5, 2024
रोहित शर्मा को चढ़ा नए खेल का खुमार, अबू धाबी से सामने आई दिलचस्प तस्वीरें
Rohit Sharma NBA Abu Dhabi Pics With Wife Ritika Sajdeh: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है. जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. क्योंकि रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए वह इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं और अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बीच अबु धाबी में हो रहे एनबीए (NBA) की उनकी कई फोटोज वायरल हो रही हैं. इसमें उनके साथ उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी नजर आ रही हैं. महान फुटबॉल गोलकीपर इकर कैसिलास (Iker Casillas) के साथ रोहित शर्मा की एक फोटो भी वायरल हो रही है.
एनबीए ट्वीट की रोहित शर्मा की फोटो
अबू धाबी के एतिहाद एरिना में हो रहे एनबीए गेम में 4 अक्टूबर को डेनवर नगेट्स और बोस्टन सेल्टिक्स के बीच मुकाबला था. इस दौरान भारतीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ वहां मौजूद थे. एनबीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोहित शर्मा की फोटो शेयर की. इसके साथ कैप्शन में लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूयॉर्क में एक खास मौके पर लैरी ओ ब्रायन ट्रॉफी से मुलाकात की. इसके बाद वे अबू धाबी में आयोजित एनबीए गेम्स में भी शामिल हुए.”
From meeting @nbafinalstrophy ahead of the 2024 @T20WorldCup at the International Cricket Stadium in New York… to the #NBAinAbuDhabi Games… Indian Cricket (@BCCI) Team Captain, Rohit Sharma (@ImRo45)! pic.twitter.com/V8AF791MFC
— NBA (@NBA) October 4, 2024
कैसिलास और रोहित शर्मा की हुई मुलाकात
शुक्रवार को नगेट्स और सेल्टिक्स के बीच मैच के दौरान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने स्पेन के महान फुटबॉल गोलकीपर इकर कैसिलास से मुलाकात की. जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. फैंस ने इस मुलाकात की तस्वीरों को खूब पसंद किया और उनकी सराहना भी की.
Rohit Sharma with Iker Casillas at the NBA Abu Dhabi Game. 🔥
– A legendary picture…!!!! pic.twitter.com/nd8nDHb3I4
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2024
कौन हैं इकर कैसिलास?
इकर कैसिलास को फुटबॉल की दुनिया के सबसे बेहतरीन गोलकीपरों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपनी बेहतरीन एथलेटिकिज्म और गोलपोस्ट के सामने गजब की फुर्ती के कारण फुटबॉल की दुनिया में एक अलग ही जगह बनाई है. उनके नेतृत्व में स्पेन ने 2008 में यूईएफए यूरो चैंपियनशिप और 2010 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था. जिसके बाद कैसिलास फुटबॉल के इतिहास में अमर हो गए.
यह भी पढ़ें:
INDW vs NZW: हरमनप्रीत-एमेलिया विवाद पर रविचंद्रन अश्विन हुए कन्फ्यूज? पहले उठाए सवाल, फिर डिलीट किया ट्वीट