• December 30, 2023

करोड़ों की हवेली में मिली भारतीय मूल के पति-पत्नी और बेटी की लाश, जांच में हुए चौंकाने वाले खुला

करोड़ों की हवेली में मिली भारतीय मूल के पति-पत्नी और बेटी की लाश, जांच में हुए चौंकाने वाले खुला
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>US Crime News:</strong> अमेरिका के मैसाचुसेट्स में भारतीय मूल के एक कपल और उनकी बेटी को घर में मृत पाया गया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. भारतीय मूल का यह जोड़ा अपनी 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की हवेली में बेटी के समेत रहता था. इसी हवेली में सभी मृत अवस्था में पाए गए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस इस घटना को घरेलू हिंसा से जोड़कर देख रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">स्थानीय अभियोजक माइकल मॉरिससी ने बताया कि यह घटना गुरुवार (28 दिसंबर) शाम को हुई थी. &nbsp;जब अपनी हवेली में 57 वर्षीय राकेश कमल, उनकी पत्नी, 54 वर्षीय टीना और उनकी 18 वर्षीय बेटी एरियाना मृत पाए गए. उन्होंने आगे कहा कि यह संभवतः एक घरेलू हिंसा से जुड़ा हुआ मामला हो सकता है. हालांकि घर में किसी भी प्रकार की तोड़-फोड़ का कोई संकेत नहीं मिला है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>घटना स्थल पर मिली बंदूक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जिला अटॉर्नी ने कहा कि मौके पर राकेश कमल के शरीर के पास एक बंदूक पाई गई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस बात की साफ तौर पर जानकारी नहीं दी कि परिवार के सभी तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या की गई थी. साथ ही उन्होंने यह भी नहीं बताया कि तीनों की मौत किस कारण से हुई है. अटॉर्नी मॉरिससी ने कहा कि वह इस घटना को हत्या या आत्महत्या बताने से पहले मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे चला मृतकों के बारे में पता&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो दिनों में पीड़ित परिवार की कोई खबर नहीं मिलने के बाद एक रिश्तेदार उनका पता लगाने घर पर पहुंचा, तब जाकर उनके शवों के बारे में पता चला. जांच एजेंसियों का दावा है कि &nbsp;दंपति हाल के वर्षों में वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा था. इस बात की पुष्टि कपल के खातों के ऑनलाइन रिकॉर्ड से पता चलता है. रिपोर्ट के अनुसार, टीना और उनके पति पहले एक बंद हो चुकी एडुनोवा नाम की शिक्षा प्रणाली कंपनी चलाते थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="China-US Relations: ‘हमसे मुकाबला नहीं कर सकती US नेवी’, अमेरिका ने साउथ चाइना सी में उतारी सबमरीन तो बौखलाए चीन ने दे डाली धमकी" href="https://www.abplive.com/news/world/china-targeted-us-for-deploying-uss-carl-vinson-aircraft-carrier-in-south-china-sea-threat-america-2573225" target="_blank" rel="noopener">China-US Relations: ‘हमसे मुकाबला नहीं कर सकती US नेवी’, अमेरिका ने साउथ चाइना सी में उतारी सबमरीन तो बौखलाए चीन ने दे डाली धमकी</a></strong></p>


Source


Share

Related post

‘1971 को नहीं भूल सकते हैं, अच्छे रिश्ते बनाना है तो माफी मांगों’, बांग्लादेश का पाकिस्तान को द

‘1971 को नहीं भूल सकते हैं, अच्छे रिश्ते…

Share Bangladesh Pakistan Ties: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 के जंग में बांग्लादेश का जन्म हुआ…
As Iran Rains Missiles on Israel, West Asia Conflict Reaches Boiling Point, World On Edge | What Has Happened, What’s Expected – News18

As Iran Rains Missiles on Israel, West Asia…

Share Iran launched a major missile strike that targeted sites across Israel, an escalation that risks a wider…
Indian Embassy Declares Death Of 1 Member In US

Indian Embassy Declares Death Of 1 Member In…

Share The Indian Embassy said they are in touch with relevant agencies and family members. (Representational) Washington:  The…