• March 3, 2023

होली पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से बिहार जाना होगा आसान, शुरू हुई ये स्पेशन ट्रेन

होली पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से बिहार जाना होगा आसान, शुरू हुई ये स्पेशन ट्रेन
Share

Holi Special Trains: देश में हिंदुओं के बड़े त्यौहार होली (Holi 2023) में कुछ ही दिन बाकी है. जिसे लेकर रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए और स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. इस मौके पर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे पहले से ही होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) चला रही है. इस क्रम में रेलवे यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से बिहार के सहरसा (Sirsa) के बीच चलाने जा रही है. 

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी 

भारतीय रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर – 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी 5 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04005 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 6 मार्च को सहरसा से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 

इन जगहों पर रुकेगी ट्रेन 

यह ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह ट्रेन रास्ते में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दलसिंह सराय, बरौनी जंक्शन, बेगू सराय, खगड़िया जंक्शन तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं आते जाते समय रुकेगी.

दिल्ली-शामली-सहारनपुर डीएमयू 

ट्रेन नंबर – 04401 दिल्ली-शामली-सहारनपुर डीएमयू 5 मार्च को शामली तक ही शुरू होने जा रही है. इस कारण 04402 सहारनपुर-शामली-दिल्ली डीएमयू 5 मार्च को शामली से खुलेगी. यह ट्रेन शामली से सहारनपुर के बीच नहीं चलेगी. इसी तरह 04521 दिल्ली-शामली-सहारनपुर ईएमयू 5, 7, 10, 11, 12, 13, 20 और 21 मार्च को शामली तक ही चलेगी. इस कारण 04522 सहारनपुर-शामली-दिल्ली ईएमयू 5, 7, 10, 12, 13, 20 और 21 मार्च को शामली से खुलेगी. यानी ट्रेन नंबर 04521/04522 शामली से सहारनपुर के बीच कैंसल रहेगी.

इन ट्रेनों को किया कैंसल 

उत्तर रेलवे ने दिल्ली डिवीजन के दिल्ली-शाहदरा-शामली सेक्शन पर कुछ ट्रेनें को कैंसल कर दिया है. यहां टपरी-मन्नाई स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण पावर और ट्रैफिक ब्लॉक है. इस कारण कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया है. 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस 5 मार्च को नहीं चलेगी. वापसी में ट्रेन नंबर- 14306 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस भी उस दिन नहीं चलेगी. यह ट्रेन- 04522 सहारनपुर-शामली-दिल्ली डीएमयू 4 मार्च को कैंसल रहेगी. वही दिल्ली-शामली-सहारनपुर ट्रेन (01619) 5 मार्च को नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें: World Bank: भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद कर रहा वर्ल्ड बैंक, जानिए ये रकम कहां होगी इस्तेमाल



Source


Share

Related post

दिवाली-छठ पर नहीं होगी ट्रेन में टिकट की दिक्कत, रेलवे चलाने जा रहा 3000 स्पेशल ट्रेनें

दिवाली-छठ पर नहीं होगी ट्रेन में टिकट की…

Share Festival Special Trains: त्योहारी मौसम में यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान हो और उनकी भारी तादाद को ध्यान…
Kanpur: Fire Extinguisher On Railway Track Sparks Scare, Probe Finds It To Be Railway Property – News18

Kanpur: Fire Extinguisher On Railway Track Sparks Scare,…

Share Last Updated: September 29, 2024, 23:40 IST The findings further claimed that there is no external or…
फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने कस ली कमर, 6000 स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जनरल कोच भी बढ़ेंगे

फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने कस ली…

Share Special Trains: भारतीय रेलवे के लिए साल की सबसे बड़ी चुनौती फेस्टिव सीजन (Festive Season) अब बस…