- March 11, 2023
इंडियन रेलवे ने रद्द की इतनी लोकल, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग
Indian Railways Cancelled Trains: भारतीय रेलवे ने 11 मार्च 2023 को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. लोकल ट्रेन से लेकर पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन ट्रेनों को कई कारणों से रद्द किया गया है, जिसमें लॉ एंड ऑर्डर, मौसम, मेंटेनेंस और ऑपरेशनल वजह शामिल है. बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा करने के लिए रेलवे विभाग हर हफ्ते मेंटेनेंस का काम करता है.
कोयंबटूर-सलेम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, गौर एक्सप्रेस और पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें आज पूरी तरह से रद्द हैं. वहीं कुछ पैसेंजर ट्रेनों में बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. आइए जानते हैं कौन कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं.
पूरी तरह से रद्द ट्रेनों की लिस्ट
- कोयम्बटूर जंक्शन से छूटने वाली ट्रेन संख्या 06802 कोयंबटूर-सलेम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल पूरी तरह रद्द रहेगी.
- सलेम से 13.40 बजे चलने वाली ट्रेन संख्या 06803 सलेम-कोयम्बटूर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल पूरी तरह रद्द रहेगी.
आज रद्द की गई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या 12383 आसनसोल इंटरसिटी, 13179 सियालदह-सिउरी, 13177 सियालदह-जंगीपुर रोड, 13187 सियालदह-रामपुरहाट, 12384 आसनसोल इंटरसिटी, 13180 सिउरी-सियालदह, 13178 जंगीपुर रोड-सियालदह, 13188 रामपुरहाट-सियालदह
कैंसिल होने वाली लोकल ट्रेनें
31528 शांतिपुर, 31330 कल्याणी सिमंता, 31332 कल्याणी सिमंता, 31634 रानाघाट, 31416 नैहाटी, 31602 रानाघाट, 31418 नैहाटी, 31420 नैहाटी, 31320 कल्याणी, 31440 नैहटी, 31444 नैहटी, 31336 कल्याणी सिमंता, 31538 शांतिपुर, 31322 कल्याणी सिमंता, 31824 कृष्णानगर, 31432 नैहाटी, 31434 नैहाटी, 31112 कटवा, 37522 बंडेल, 37542 बंडेल, 37556 बंडेल, 31338 कल्याणी सिमंता, 31450 नैहाटी, 31802 कृष्णानगर, 31152 बर्धमान
ये भी पढ़ें