• May 25, 2024

स्टील गेट से लेकर बोल्ट तक हो रहे चोरी, रेलवे के इस प्रोजेक्ट पर लगा ‘चोर ग्रहण’

स्टील गेट से लेकर बोल्ट तक हो रहे चोरी, रेलवे के इस प्रोजेक्ट पर लगा ‘चोर ग्रहण’
Share

Mizoram Bridge: मिजोरम में बैराबी से सैरांग इलाके के पास नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के निर्माण में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं. इस बीच मिजोरम पुलिस ने 62 लोगों को गिरफ्तार किया है और गश्त और निरीक्षण बढ़ाने सहित सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए. चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए पुलिस अधिकारी दुकानदारों और कबाड़ियों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

मिजोरम पुलिस का कहना है कि ये घटनाएं तब हुईं जब नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे बैराबी से सैरांग तक रेलवे लाइन बनाने की परियोजना चल रही है, जिससे कोलासिब और आइजोल जिला दोनों प्रभावित हो रहे हैं.

अब तक 28 घटनाएं हुईं दर्ज- मिजोरम पुलिस

पुलिस आगे बताया कि रेलवे पुल की परियोजना के शुरू होने के बाद से अब तक चोरी और उससे जुड़े अपराधों की 28 घटनाएं दर्ज की गई हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहली घटना 22 मार्च, 2018 को कांवपुई पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी, जिसके बाद  9 मार्च, 2024 को बैराबी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं में से 26 में स्टील शटरिंग, हेवी-ड्यूटी एमएस पाइप, ड्रेन स्लैब, ब्रिज स्टील गेट, स्टील प्लेट, कॉपर केबल, चैनल और हुक बोल्ट जैसी निर्माण सामग्री की चोरी शामिल थी.

रेलवे ब्रिज में काम कर रहे मजदूर चोरी वारदात को देते थे अंजाम

इसके अलावा, मिजोरम पुलिस ने बताया कि मोटर से चलने वाली छोटी-मोटी मशीनरी की भी चोरी हुई है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इन चोरियों के सिलसिले में 62 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें से 14 लोग कई अलग-अलग समुदायों से हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तार किए गए लोगों में से कुछ ब्रिज के काम में लगे मज़दूर भी शामिल थे, जो मिलीभगत कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

चोरी के सामान बेचने वालों पर कड़ी नजर रख रही पुलिस

हालांकि, इन घटनाओं के चलते मिजोरम पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ ही पुलिस चोरी के सामान को बेचने को रोकने के लिए दुकानदारों और कबाड़ियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. अभी तक पुलिस ने 19 मामलों में चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया है.  

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘इंडी गठबंधन वाले चाहें तो मुजरा करें…’, जानिए PM मोदी ने क्यों कही ये बात



Source


Share

Related post

Aircraft to evacuate Myanmar soldiers from Mizoram overshoots runway, eight injured

Aircraft to evacuate Myanmar soldiers from Mizoram overshoots…

Share While landing, the plane overshot the tabletop runway of the airport and crashed. Photo: DIPR  A Myanmar…
Policeman on Election Duty Dies in Road Accident in Mizoram – News18

Policeman on Election Duty Dies in Road Accident…

Share Published By: Pragati Pal Last Updated: November 06, 2023, 15:47 IST The vehicle they were travelling in…
17 Killed As Under-Construction Railway Bridge Collapses In Mizoram

17 Killed As Under-Construction Railway Bridge Collapses In…

Share Mizoram Bridge Collapse: The incident was reported from Sairang area New Delhi: At least 17 people were…