• February 13, 2024

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हुआ कमजोर, जानें 1 डॉलर की कीमत कितने रुपये

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हुआ कमजोर, जानें 1 डॉलर की कीमत कितने रुपये
Share

Dollar vs Rupee Today: अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार (13 फरवरी 2024)  को 8 पैसे गिरकर 83.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. डॉलर के अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण निवेशकों की भावनाएं कमजोर होने से रुपये में गिरावट आई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी निवेशकों की लिवाली से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला और गिरावट पर अंकुश लगा.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान इसने 82.98 के ऊपरी और 83.08 के निचले स्तर को छुआ. कारोबार के अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट के साथ 83.08 पर बंद हुआ.

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83 पर बंद हुआ था. बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि सकारात्मक एशियाई बाजारों और विदेशी निवेशकों की ताजा लिवाली के चलते रुपये में तेजी की उम्मीद थी.

हालांकि, अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपया गिरकर बंद हुआ. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.21 पर रहा.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 126.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी. 

1947 में 1 रुपए का कितना था मूल्य?

भारत को अंग्रेजी हुकूमत से 1947 में आजादी मिली थी. तब भारत की मुद्रा पाउंड स्टर्लिंग में आंकी गई थी और विनिमय दर 1 रुपए के लिए 1 शिलिंग और 6  पेंस थी. इस दौरान 1 पाउंड की कीमत करीब 13.33 रुपये थी.वहीं डॉलर-पाउंड विनिमय दर $4.03 प्रति पाउंड थी. 

यह भी पढ़ें- इमरान खान अब शहबाज या बिलावल भुट्टो किस पार्टी से सरकार बनाने के लिए करेंगे गठबंधन, पूर्व PM ने दिया बड़ा बयान



Source


Share

Related post

Chhattisgarh court rejects Kerala nuns’ bail pleas | India News – Times of India

Chhattisgarh court rejects Kerala nuns’ bail pleas |…

Share RAIPUR: A sessions court in Chhattisgarh’s Durg disposed of Wednesday the bail pleas of two Kerala-based Catholic…
‘Nothing wrong in conveying emotions’: Shivakumar defends Kharge’s ‘overlooked for CM’ remark; but cautions against public expression | India News – Times of India

‘Nothing wrong in conveying emotions’: Shivakumar defends Kharge’s…

Share Mallikarjun Kharge; DK Shivakumar NEW DELHI: Karnataka deputy chief minister DK Shivakumar on Tuesday defended Congress president…
Much confusion on who does what, even upkeep of drains: HC to Delhi government | India News – Times of India

Much confusion on who does what, even upkeep…

Share NEW DELHI: The time has come for Delhi government to take a comprehensive decision on how civic…