• May 6, 2025

इस सिंगर ने विराट को बताया जोकर, कहा – उनके फैंस भी 2 कौड़ी के जोकर; किंग कोहली ने लिया ‘एक्शन’

इस सिंगर ने विराट को बताया जोकर, कहा – उनके फैंस भी 2 कौड़ी के जोकर; किंग कोहली ने लिया ‘एक्शन’
Share

Virat Kohli Rahul Vaidya: कोहली पिछले दिनों अवनीत कौर का पोस्ट लाइक करने के कारण चर्चा में रहे. अब भारतीय सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर एक विवादित बयान दे डाला है. राहुल ने केवल विराट ही नहीं बल्कि उनके फैंस को ‘जोकर’ बताया है. IPL 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे विराट कोहली अब तक 505 रन बना चुके हैं. इसी बीच राहुल वैद्य के बयान ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हुई है.

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब विराट कोहली ने अवनीत कौर का एक पोस्ट लाइक किया था. विराट ने सफाई देते हुए बताया था कि उन्होंने अवनीत का कोई पोस्ट लाइक नहीं किया है बल्कि यह इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की गलती है. विराट ने बताया कि उन्हें और अवनीत को लेकर अफवाहें ना फैलाई जाएं. विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपनी सफाई में बयान दिया था, जिसका सिंगर राहुल वैद्य ने मजाक उड़ाया है.

सिंगर ने विराट कोहली को कहा ‘जोकर’

सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए कहा, “आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक कर दे, जो असल में मैंने नहीं की हैं. इसलिए जिस भी लड़की के साथ ऐसा हो, वो प्लीज बुरा ना माने क्योंकि यह मेरी नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की गलती है.

राहुल वैध्य ने सामने आए वीडियो में यह भी दावा किया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. भारतीय सिंगर ने यह बात कहकर फिर तंज़ कसा कि शायद उनका ब्लॉक होना भी इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की गलती होगी.

विराट के फैंस को किया ट्रोल, तो कहा जोकर

विराट कोहली के फैंस ने राहुल वैद्य को जमकर ट्रोल किया है, यहां तक कि कुछ लोगों ने राहुल को गाली तक दे डाली हैं. इन्हीं के जवाब में राहुल ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर और उनके फैंस के लिए ‘जोकर’ शब्द का इस्तेमाल किया. राहुल वैध्य ने खराब प्रतिक्रियाओं से तंग आकर कहा, “विराट कोहली जोकर हैं, उनके फैंस उनसे भी बड़े जोकर हैं.

यह भी पढ़ें:

ICC रैंकिंग में औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, भारत का जलवा बरकरार; जानें टी20, टेस्ट और ODI रैंकिंग का ताजा अपडेट



Source


Share

Related post

2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं विराट कोहली…, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दिग्गज का दावा

2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं विराट…

Share विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) में…
‘Phir aaj idhar aaya hoon … ‘: Virat Kohli’s singing video goes viral, Anushka Sharma says ‘waah’  – WATCH | Cricket News – The Times of India

‘Phir aaj idhar aaya hoon … ‘: Virat…

Share Virat Kohli and Anushka Sharma (Image credit: Instagram) NEW DELHI: The anticipation is building as star batter…
‘Women’s cricket in India stands on the cusp of its own watershed moment’: Sachin Tendulkar | Cricket News – The Times of India

‘Women’s cricket in India stands on the cusp…

Share Cricket legend Sachin Tendulkar believes the upcoming ODI World Cup in India, starting Tuesday, will be a…