• February 10, 2023

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! यह स्टार तेज़ गेंदबाज़ 2023 ODI World Cup से हुआ बाहर

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! यह स्टार तेज़ गेंदबाज़ 2023 ODI World Cup से हुआ बाहर
Share

Prasidh Krishna Ruled Out from World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा विश्व कप से बाहर हो गए हैं. कृष्णा अपने स्ट्रेस फ्रेक्चर से जूझ रहे हैं. कृष्णा बीते करीब 6 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. टीम इंडिया के लिए उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त, 2022 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था.

वापसी को लेकर कोई तारीख तय नहीं

कृष्णा फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकेडमी में मौजूद हैं. आईपीएल 2023 शुरू होने में अब करीब एक महीने का वक़्त बाकी है और अभी तक उन्होंने दोबारा गेंदबाज़ी करनी शुरू नहीं की है. गोपनियता की शर्त पर बीसीसीआई के एक सोर्स ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “प्रसिद्ध को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और चोट के इस विशेष रूप के मामले में, आप संभावित वापसी की तारीख नहीं दे सकते हैं.” 

सोर्स ने आगे बताया, “हर खिलाड़ी का बॉडी टाइप अलग होता है और रिकवरी प्रक्रिया व समय अलग होगा. यह छह महीने से एक साल के बीच कुछ भी हो सकता है. प्रसिद्ध के मामले में, वह अभी भी खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पूरे घरेलू सत्र से भी बाहर रहे हैं.” कृष्णा रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं. वहीं आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देते हैं. अब देखना होगा कि वो कब क्रिकेट में वापसी कर पाते हैं. 

अब तक अच्छा गुज़रा है इंटरनेशनल करियर 

कृष्णा ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 14 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 23 मार्च, 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 14 वनडे पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने अब तक 23.29 की औसत से कुल 25 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.32 का रहा है, जो अच्छा था. 

 

 

ये भी पढ़ें…

Women T20 World Cup 2023: भारत-पाक मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें, अकेले पलट सकती हैं मैच का रुख



Source


Share

Related post

गोबर के उपलों से सुखाई जा रही क्रिकेट की पिच, बिहार के मैदान की अजब घटना वायरल

गोबर के उपलों से सुखाई जा रही क्रिकेट…

Share Cricket Pitch Cow Dung Cakes Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 से एक अजब-गजब मामला सामने आया है.…
अनफिट पृथ्वी शॉ को BCCI ने दी सजा, रणजी टीम से हुए बाहर

अनफिट पृथ्वी शॉ को BCCI ने दी सजा,…

Share Prithvi Shaw Out From Mumabi Ranji Team: एक वक्त था जब मुंबई के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ…
गरमा-गरम डोसा, वो कॉफी का स्वाद और…, केएल राहुल को याद आया बचपन; बेंगलुरु में करते थे मस्ती

गरमा-गरम डोसा, वो कॉफी का स्वाद और…, केएल…

Share KL Rahul Chinnaswamy Stadium Bengaluru Memories: केएल राहुल डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते रहे हैं,…