- January 30, 2023
IND vs NZ: निर्णायक मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंची भारतीय टीम, खास तरह से हुआ स्वागत, VIDEO
India vs New Zealand 3rd T20I: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के दो मैच खेले जा चुके हैं. इसमें दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. अब सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम अहमदाबद पहुंच चुकी है. टीम के अहमदाबाद पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई (BCCI) की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “हेल्लो अहमदाबाद. हम भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए यहां आए हैं.” सीरीज़ का यह तीसरा मैच 1 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, शाम 7 बजे से होगी. अहमदाबाद पहुंचने के बाद भारतीय टीम का बड़े ही खास अंदाज़ में स्वागत किया गया.
इस तरह से हुई टीम का स्वागत
बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो बस से सभी खिलाड़ी उतरते हैं. इसी बीच कोच राहुल द्रविड़ ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल के गले में हाथ डाले हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद पूरे स्पोर्टिंग स्टाफ सहित भारतीय टीम होटेल के अंदर जाती है, जहां सभी खिलाड़ियों के गले शॉल डालकर खास तरीके से स्वागत किया जाता है. इसमें सबसे पहले कोच राहुल द्रविड़ के गले में शॉल डाली जाती है. फिर टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी इसी अंदाज़ में स्वागत होता है.
Hello Ahmedabad 👋
We are here for the third & final T20I of the #INDvNZ series 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/gQ1jPEnPvK
— BCCI (@BCCI) January 30, 2023
करो या मरो का होगा आखिरी मुकाबला
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाला टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. इस मैच को जीतकर कोई भी टीम सीरीज़ अपने नाम कर लेगी. इससे पहले लखनऊ में सीरीज़ का दूसरा मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं रांची में खेले गए पहले मैच मे भारतीय टीम को 21 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें…