• January 7, 2024

INDW vs AUSW: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया निराश, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से…

INDW vs AUSW: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया निराश, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से…
Share

INDW vs AUSW Match Report: ऑस्ट्रेलिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया है. इस तरह 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 131 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कंगारूओं के लिए एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 34 रन बनाए. वहीं, फोएबे लीचफील्ड 18 रन बनाकर नाबाद लौटी.

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर की मजबूत शुरूआत…

भारत के 130 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी रही. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एलिसा हीली और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. एलिसा हीली ने 26 रन बनाए. जबकि बेथ मूनी ने 20 रनों का योगदान दिया. ताहिला मैक्ग्राथ ने 21 गेंदों पर 19 रन बनाए. एश्ले गार्डेनर 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर पूजा वस्त्राकर की गेंद पर आउट हुईं.

भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे कामयाब गेंदबाज रही. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर को 1-1 कामयाबी मिली.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 30 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. ऋचा घोष ने 19 गेंदों पर 23 रन बनाए. वहीं, ओपनर स्मृति मंधाना ने 26 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ, अन्नाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, एश्ले गार्डेनर ने 1 विकेट अपने नाम किया.

मंगलवार को खेला जाएगा तीसरा टी20

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND Vs AFG: भारत को लगा एक और झटका, सूर्यकुमार-हार्दिक के बाद ये दिग्गज बल्लेबाज अफगानिस्तान सीरीज से बाहर

IND vs AFG: टीम इंडिया पर आई नई मुसीबत, हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव भी हुए अहम सीरीज से बाहर



Source


Share

Related post

IPL में कभी एक छक्का भी नहीं लगा पाए इंटरनेशनल क्रिकेट के ये 5 धुरंधर

IPL में कभी एक छक्का भी नहीं लगा…

Share Cricketers Who Never Hit Six in IPL: कई दशकों पहले केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेला जाता था.…
भारत पहुंचे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया से नहीं होगा मैच; जानें क्या है ये माजरा

भारत पहुंचे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया…

Share NZ vs AFG Test Match 2024: न्यूजीलैंड टीम गुरुवार के दिन भारत में लैंड कर गई है.…
झूठ बोलने पर बिजली का झटका, इन खिलाड़ियों का हुआ लाई-डिटेक्टर टेस्ट; खुला रहस्यों का राज

झूठ बोलने पर बिजली का झटका, इन खिलाड़ियों…

Share Australia Cricketers Lie Detector Test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक लाई-डिटेक्टर टेस्ट के कारण सुर्खियों में…