- January 26, 2025
DNA टेस्ट कराया और निकला भारतीय! इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने किया बड़ा खुलासा

Republic Day 2025: भारत ने रविवार (26 जनवरी, 2025) को देश का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया. गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो पहुंचे. शनिवार (25 जनवरी, 2025) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से आयोजित भोज में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा कि उनका डीएनए भारतीय है. जब भी वह भारतीय संगीत सुनते हैं तो वह खुश होकर डांस करने लगते हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित भोज के दौरान प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, “कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट करवाया था और उन्होंने मुझे बताया कि मेरा डीएनए भारतीय है. हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो मैं नाचने लगता हूं.”
‘भारत और इंडोनेशिया का एक लंबा, प्राचीन इतिहास है’
भोज के दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कहा, “भारत और इंडोनेशिया का एक लंबा, प्राचीन इतिहास है. हमारे बीच सभ्यतागत संबंध हैं. यहां तक कि आज भी हमारी भाषा का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा संस्कृत से आता है. इंडोनेशिया के कई नाम वास्तव में संस्कृत नाम हैं और हमारे रोजाना जीवन में प्राचीन भारतीय सभ्यता का प्रभाव बहुत मजबूत है. मुझे लगता है कि यह हमारी जेनेटिक्स का भी हिस्सा है.”
‘कम दिनों के लिए आया पर बहुत कुछ सीखा’
डोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने आगे कहा, “मैं भारत आ कर गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मैं प्रोफेशनल पॉलिटिशियन नहीं हूं. मैं अच्छा राजनयिक भी नहीं हूं. जो कह रहा हूं, दिल से कह रहा हूं. मैं यहां पर ज्यादा दिनों के लिए नहीं हूं, लेकिन मैंने कम दिनों में बहुत कुछ सीखा है. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप, प्रोग्राम और गरीबी खत्म करने के कमिटमेंट से बहुत कुछ सीखा है. ये हमारे लिए प्रेरणादायक है. हमें अच्छे उदाहरणों को फॉलो करना चाहिए.”
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी ने तोड़ दिया 93 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें रचा कौन सा इतिहास