• December 22, 2023

मंधाना के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

मंधाना के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा अर्धशतक
Share

Jemimah Rodrigues Half Century Mumbai Test: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों हाफ सेंचुरी लगाई. भारत ने इस मुकाबले के दूसरे पहली पारी में 300 से ज्यादा रन बना लिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.

जेमिमा टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आईं. उन्होंने इस दौरान 121 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. जेमिमा की इस पारी में 9 चौके शामिल रहे. जेमिमा से पहले मंधाना ने अर्धशतक लगाया. वे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आईं थीं. मंधाना ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. इस दौरान 12 चौके लगाए. ऋचा घोष ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 104 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए. टीम इंडिया ने दूसरे दिन खबर लिखने तक 345 रन बना लिए थे.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 16 ओवरों में 53 रन दिए और 2 मेडन ओवर निकाले. स्नेह राणा ने 22.4 ओवरों में 56 रन देकर 3 विकेट लिए. दीप्ति शर्मा ने 19 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मात्र अर्धशतक ताहिला मैग्राथ ने लगाया. उन्होंने 56 गेंदों में 50 रन बनाए और 8 चौके लगाए. ओपनर मूनी ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. हीली ने 75 गेंदों में 38 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया.

बता दें कि इस टेस्ट मैच के बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 28 दिसंबर को और टी20 सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें : Tushar Deshpande Marriage: CSK के खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने की शादी, ‘स्कूल क्रश’ को बनाया हमसफर



Source


Share

Related post

होस्ट पाकिस्तान, चैंपियन भारत: सालों याद रहेगी ये चैंपियंस ट्रॉफी, जानें क्या रहे कभी न भूल पल

होस्ट पाकिस्तान, चैंपियन भारत: सालों याद रहेगी ये…

Share ICC Champions Trophy 2025 Best Moments: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मेजबान पाकिस्तान पिछले करीब एक साल…
Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable celebration for Anushka Sharma wins hearts in Champions Trophy 2025 – WATCH video | – The Times of India

Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable…

Share Virat Kohli and Anushka Sharma are one of India’s most loved couples. While Anushka isn’t doing many…
14 years wait ends! India finally conquer Australia in ICC knockouts | Cricket News – The Times of India

14 years wait ends! India finally conquer Australia…

Share NEW DELHI: Veteran batter Virat Kohli turned back the clock with a composed 84, leading India to…