• November 10, 2024

इंटेल के एंप्लाइज को ऑफिस प्लेस में चाय-कॉफी फिर मिलेगी, इस वजह से कंपनी ने कर दी थी बंद

इंटेल के एंप्लाइज को ऑफिस प्लेस में चाय-कॉफी फिर मिलेगी, इस वजह से कंपनी ने कर दी थी बंद
Share

Intel: इंटेल अपने कर्मचारियों के लिए मुफ्त कॉफी और चाय वापस लाने की योजना बना रहा है. इस साल के दौरान अपनी कॉस्ट कटिंग स्ट्रेटेजी के तहत कई कर्मचारी भत्तों में कटौती के बाद इंटेल को काफी आलोचना के दौर से गुजरना पड़ रहा था. दरअसल इंटेल के मूल्यांकन में गिरावट के बाद, कंपनी ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की रणनीति अपनाई. इसके साथ ही कंपनी कॉस्ट कटिंग रणनीति को भी लाई जिसके बाद कंपनी के वर्कप्लेस पर कॉपी-चाय जैसी सामान्य सुविधाएं भी बंद कर दी गईं थी.

अगस्त में इंटेल ने 15,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने का ऐलान किया

अगस्त में इंटेल ने 15,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने का ऐलान किया था. इसके लिए या तो उन्हें वॉलेंटरी सेपरेशन एग्रीमेंट या छंटनी के जरिए कंपनी से बाहर निकालने का ऐलान किया गया था. इसके साथ ही अगस्त में कंपनी ने ऐलान किया था कि वो अपने एंप्लाइज के कई बेनेफिट को बंद कर रही है. इसमें से इंटरनेट, फोन और ट्रैवल की लागत या भत्तों को बंद करने की घोषणा कंपनी ने की थी. 

छंटनी के तीन महीने बाद कंपनी का नया ऐलान

अब छंटनी का कदम उठाने के तीन महीनों बाद इंटेल ने नई घोषणा की है. इस चिप मैन्यूफैक्चरर ने ऐलान किया है कि वो कार्यसथलों पर फ्री पेय यानी चाय-कॉफी की सुविधा अपने एंप्लाइज को फिर से देने जा रही है. इसके पीछे कंपनी का मकसद है कि एंप्लाइज का मनोबल ऊंचा रखा जाए. 

अपने इंटरनेल मैसेज में कंपनी ने कहा है कि “कंपनी के कर्मचारियों के आराम और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए ऐसे पर्क वापस लाने जा रही है. भले ही कंपनी अभी भी लागत के मोर्चे पर जूझ रही है, लेकिन हम समझते हैं कि छोटे-छोटे आराम हमारे डेली के रूटीन में बड़ी भूमिका निभाते हैं. हम जानते हैं कि ये छोटा कदम है लेकिन हमें उम्मीद है कि ये हमारे वर्कप्लेस कल्चर को सपोर्ट करने में अहम भूमिका निभाएंगे.”

ये भी पढें

Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया-विस्तारा के मर्जर से ठीक पहले सिंगापुर एयरलाइंस का बड़ा ऐलान, जानें क्या



Source


Share

Related post

Nvidia-Intel pact: Nvidia to invest  billion in Intel; firms to co-develop AI infrastructure and PCs – The Times of India

Nvidia-Intel pact: Nvidia to invest $5 billion in…

Share Nvidia on Thursday said that it will invest $5 billion in Intel and partner with the struggling…
Intel Layoffs: Company Announces Over 5,000 Job Cuts In US, Says Report

Intel Layoffs: Company Announces Over 5,000 Job Cuts…

Share Last Updated:July 19, 2025, 08:42 IST The layoffs are mainly likely to hit employees in California, Oregon,…
Cash-strapped Maldives removes 228 government appointees to cut costs – Times of India

Cash-strapped Maldives removes 228 government appointees to cut…

Share Maldives President Mohamed Muizzu announced the removal of 228 political appointees across various government ministries as part…