- May 30, 2023
IPL 2023: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप समेत किस खिलाड़ी को क्या मिला, जानिए ईनामी राशि
IPL 2023 Award Winners List: आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस तरह ऑरेंज कैप शुभमन गिल के नाम रहा. शुभमन गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए. वहीं, गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप जीता. मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 28 विकेट झटके. जबकि गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा और राशिद खान ने 27-27 विकेट झटके. वहीं, मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला ने 22 विकेट अपने नाम किया.
आईपीएल जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिले?
महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने लगातार पांचवीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले.
फाइनल हारने वाली टीम को कितने पैसे मिले?
गुजरात टाइटंस को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या अगुवाई वाली टीम को भी भारी-भरकम राशि मिली, गुजरात टाइटंस को रनर अप के तौर पर 13 करोड़ रुपए मिले.
ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी को कितने पैसे मिले?
ऑरेंज कैप विनर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल को 15 लाख रुपए मिले.
पर्पल कैप विजेता को कितनी प्राइज मनी मिली?
पर्पल कैप विनर गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए मिले.
बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल टाइटल जीतने में कामयाबी रही. अब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: आईपीएल फाइनल में सीएसके के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले साई सुदर्शन कौन हैं?