• May 14, 2023

चेन्नई ने कोलकाता को दिया 145 रनों का टारगेट, शिवम दुबे ने खेली 48 रनों की अहम पारी

चेन्नई ने कोलकाता को दिया 145 रनों का टारगेट, शिवम दुबे ने खेली 48 रनों की अहम पारी
Share

IPL 2023, CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर बनाया है. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कोलकाता के लिए गेंदबाजी में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए.

चेन्नई को मिली पहली अच्छी शुरुआत, पहले 6 ओवरों में बनाए 52

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने रुतुराज गायकवाड़ के साथ डेवोन कॉनवे मैदान पर उतरे. दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा जो 13 गेंदों में 17 रनों की पारी खेलने के बाद वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने.

सीएसके लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने कॉनवे के साथ मिलकर रन गति को धीमा नहीं होने दिया. दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 52 रनों तक पहुंचा दिया.

अच्छी शुरुआत के बाद चेन्नई ने गंवाए जल्दी-जल्दी विकेट

शुरुआती 6 ओवरों के खत्म होने के बाद सीएसके की पारी इस मैच में एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दी. इसी बीच टीम को 61 के स्कोर पर दूसरा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा जो 11 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. 66 के स्कोर पर सीएसके ने अपना तीसरा विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गंवा दिया जो 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 72 के स्कोर तक चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की साझेदारी ने संभाला चेन्नई को और पहुंचाया लड़ने लायक स्कोर तक

72 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद टीम की पारी को शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने संभाला. दोनों ने मिलकर 15 ओवरों के खत्म होने के बाद स्कोर को 92 रनों तक पहुंचा दिया. 17 ओवरों के खत्म होने तक चेन्नई का स्कोर दुबे और जडेजा ने मिलकर 115 रनों तक पहुंचा दिया. सीएसके ने 20 ओवरों के खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर बनाया.

शिवम दुबे ने 48 रन जबकि रवींद्र जडेजा ने 20 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच में छठे विकेट के लिए 68 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली. केकेआर के लिए गेंदबाजी में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 जबकि शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

 

यब भी पढ़ें…

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव की शुरुआत रही खराब, इस सीजन के दूसरे हाफ में देखें कैसे विस्फोटक बैटिंग से बदली तस्वीर



Source


Share

Related post

ऋषभ पंत, केएल राहुल से मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर तक, ऑक्शन में दिखेंगे 25 मेगा स्टार

ऋषभ पंत, केएल राहुल से मोहम्मद शमी और…

Share Mega Starts In IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 टीमों ने रिटेन किए गए…
IPL Retentions: Full list of players set to be retained by their respective franchises | Cricket News – Times of India

IPL Retentions: Full list of players set to…

Share NEW DELHI: The deadline for the ten franchises of the Indian Premier League (IPL) to submit their…
MS Dhoni’s helicopter, Ravindra Jadeja’s sword! Have Chennai Super Kings announced their retained players before the deadline? | Cricket News – Times of India

MS Dhoni’s helicopter, Ravindra Jadeja’s sword! Have Chennai…

Share Ravindra Jadeja and MS Dhoni (Image credit: BCCI/IPL) NEW DELHI: As the IPL 2025 retention deadline nears,…