• May 4, 2023

MI vs PBKS: 215 के लक्ष्य का पीछा करने के बाद रोहित शर्मा बोले- टी20 क्रिकेट अब बदल गया

MI vs PBKS: 215 के लक्ष्य का पीछा करने के बाद रोहित शर्मा बोले- टी20 क्रिकेट अब बदल गया
Share

IPL 2023, Rohit Sharma’s Reaction: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने 215 रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत अपने नाम की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने महज़ 18.5 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने टीम के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने बदले हुए टी20 फॉर्मेट को लेकर भी बात की. 

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “जब हमने टी20 फॉर्मेट शुरू किया था, तब 150 जीत का स्कोर था. एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ बड़ा फर्क पैदा करता है. मैं चेक कर रहा था, इस सीज़न औसत स्कोर 180 का रहा है. सूर्या कुछ ओवरों के लिए ऐसा कर रहा है. विकेट के पीछे खेलना उनकी ताकत है. उन्होंने इसका अच्छी तरह से इस्तेमाल किया. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाज़ी की. 

सीज़न की शुरुआत से पहले बनाया था ये प्लान

मुंबई के कप्तान ने आगे कहा, “सीज़न की शुरुआत से पहले, हमने इस बात को लेकर चर्चा की थी कि हम किस तरह से अपना क्रिकेट खेलना चहाते हैं. परिणाम के बारे में ज़्यादा नहीं सोचना है. हम बस वहां जाना चाहते हैं और खुद को व्यक्त करना चाहते हैं. आप यहां-वहां मैच हारोगे. हम अपनी इस बात पर अटल रहना चाहते हैं.”

रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ईशान किशन को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “किशन पॉवरफुल है. वह उस तरह से शॉट्स का अभ्यास करता है. बीते कुछ हफ्तों से वह बहुत मेहनत कर रहा है. मैं चिंताजनक कारक नहीं कहूंगा. लेकिन हमें यह सोचने की जरूरत है कि ओवरों को कैसे बंद किया जाए. तीन से चार मैचों में हमने 200 से अधिक रन बनवाए हैं. जब दबाव होता है, तो आपको वही करने की जरूरत होती है जो आपके लिए सबसे अच्छा है.”

ये भी पढे़ं…

IPL 2023 Points Table: पंजाब को हराकर मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया एक और कदम, जानें बाकी टीमों का हाल



Source


Share

Related post

‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s conversation at Mumbai airport goes viral | Cricket News – The Times of India

‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s…

Share Rohit Sharma (Image credit: Instagram) NEW DELHI: Indian ODI captain Rohit Sharma shared a lighthearted moment with…
इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए…

Share Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई…
क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? BCCI का पहला रिएक्शन सामने आया

क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और…

Share क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई टूर के बाद रिटायर हो जाएंगे? फिलहाल भारतीय क्रिकेट फैंस…