• April 22, 2023

पंजाब किंग्स की जीत पर सैम करन का रिएक्शन, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कही दिल जीत लेने वाली बात

पंजाब किंग्स की जीत पर सैम करन का रिएक्शन, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कही दिल जीत लेने वाली बात
Share

Sam Curran Reaction: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 215 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 6 विकेट पर महज 201 रन बना सकी. हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए. जबकि कैमरून ग्रीन ने 43 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया, लेकिन इसके बाजवूद मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा.

‘मुझे प्लेयर ऑफ द मैच नहीं होना चाहिए’

वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच सैम करने कहा कि इस मैदान पर खेलना हमेशा शानदार अनुभव रहा है. यह हमारे लिएअ बड़ी जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह बाकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया, मुझे नहीं लगता है कि प्लेयर ऑफ द मैच मुझे मिलना चाहिए. शिखर धवन के बिना भी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने कहा कि शिखर धवन जल्द फिट हो जाएंगे. सैम करन ने कहा कि यह टूर्नामेंट काफी बड़ा है. इस टूर्नामेंट में काफी कुछ साबित करना बाकी है.

ऐसा रहा मैच का हाल

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए. इस तरह मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य था. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम करन ने 29 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा हरप्रीत सिंह ने 28 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि जितेश शर्मा ने 7 गेंदों पर 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए कैमरून ग्रीन और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें-

MI vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हराया, अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी

MI vs PBKS, Match Highlights: पंजाब ने मुंबई को रोमांचक मैच में 13 रनों से हराया, सूर्या-ग्रीन की पारी पर भारी पड़ा अर्शदीप का आखिरी ओवर



Source


Share

Related post

Asia Cup: ‘Hardik Pandya is my brother’ – Shivam Dube shuts down critics on comparison | Cricket News – The Times of India

Asia Cup: ‘Hardik Pandya is my brother’ –…

Share India’s Shivam Dube, second left, celebrates with teammates ( AP/PTI(AP09_10_2025_000411A) Shivam Dube is slowly carving his space…
2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे रोहित शर्मा? स्टार गेंदबाज ने जो कहा वो जानना चाहिए

2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी…

Share Rohit Sharma 10 Years In ODI Cricket: भारत के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप…
How Trent Boult, Jasprit Bumrah tips helped Ashwani Kumar grow | Cricket News – Times of India

How Trent Boult, Jasprit Bumrah tips helped Ashwani…

Share Ashwani Kumar (PTI Photo/Ravi Choudhary) CHENNAI: When rookie left-arm pacer Ashwani Kumar, with only a handful of…