- May 18, 2023
SRH को हराकर टॉप-4 में पहुंची RCB, जानिए अब क्या है प्लेऑफ का गणित
IPL Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में चौते नंबर पर पहुंच गई है. जबकि मुंबई इंडियंस पांचवें नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, पहले टॉप-3 टीमों में गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जांएट्स की टीम बनी हुई है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल रोचक हो गया है. गुजरात टाइटंस 13 मैचों में 18 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है.
प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण कितना बदला?
गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं, 13 मैचों में लखनऊ सुपर जांएट्स के 15 प्वॉइंट्स हैं. अब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 14-14 प्वॉइंट्स हो गए हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे नंबर पर है.
वहीं, इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें क्रमशः छठे, सातवें और आठवें नंबर पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के 12-12 प्वॉइंट्स हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स नौवें नंबर पर है और सनराइजर्स हैदराबाद दसवें नंबर पर काबिज है. ये दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
इन टीमों पर रहेंगी निगाहें…
अब अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगी, लेकिन अगर मैच हारी तो दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. वहीं, अगर लखनऊ सुपर जांएट्स अपना आखिरी मैच जीतती है तो यह टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्या है समीकरण?
इसके अलावा अगर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों अपने-अपने मुकाबले जीतती है तो फिर नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा, लेकिन अगर मुंबई इंडियंस या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कोई एक टीम अपना मैच हार जाती है तो उसके लिए क्वॉलीफाई करने की राहें मुश्किल हो जाएंगी. वहीं, इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स भी रेस में बनी हुई है, लेकिन संजू सैमसन की टीम दुआ करेगी कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना आखिरी मैच हार जाए. साथ ही राजस्थान रॉयल्स को अपना आखिरी मैच जीतना होगा.
ये भी पढ़ें-
SRH vs RCB: बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, विराट कोहली का विस्फोटक शतक
IPL 2023: विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ कर ली गेल की बराबरी