• April 19, 2023

मुंबई के खिलाफ जीती हुई बाज़ी गंवाने से बेहद निराश हैं हैदराबाद के कप्तान, बताया कहां हुई चूक

मुंबई के खिलाफ जीती हुई बाज़ी गंवाने से बेहद निराश हैं हैदराबाद के कप्तान, बताया कहां हुई चूक
Share

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला गया. इस मुकाबले में 193 रनों का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए सिर्फ 24 रनों की दरकार थी लेकिन टीम 178 रन बनाकर 19.5 ओवरों में सिमट गई और उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद टीम की यह इस सीजन में तीसरी हार है. वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

इस मुकाबले में करीबी हार का सामना करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने अपने बयान में कहा कि हम आज के दिन बिल्कुल भी बेहतर नहीं खेले. हमारी टीम के खिलाड़ियों को इसका श्रेय देना चाहिए कि हम जीत के करीब तक पहुंचने में कामयाब रहे. इस मुकाबले के दौरान पिच का बर्ताव एक जैसा ही देखने को मिला. जब भी हम गेंद से गति को कम कर देते हैं तो वह बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं पहुंच रही थी.

एडेन मार्करम ने आगे कहा कि हमें इस हार से बहुत अधिक निराश होने की जरूरत नहीं है. हमें कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है जिसके बाद हम आने वाले मुकाबलों में अधिक मजबूती के साथ मैदान पर उतरेंगे.

हैदराबाद की तरफ से मयंक और क्लासें का ही दिखा बल्लेबाजी में दम

इस मुकाबले में 193 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 25 के स्कोर तक हैरी ब्रूक और राहुल त्रिपाठी का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने एक छोर से टीम की पारी को संभालते हुए पहले एडेन मार्करम और उसके बाद हेनरिक क्लासें के अहम साझेदारी की और टीम को जीत की जीत तरफ लेकर जाने का प्रयास किया. अग्रवाल ने इस मैच में 48 जबकि क्लासें ने 36 रनों की पारी खेली. इन दोनों के पवेलियन लौटने के साथ अंतिम ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: ‘विराट से पूछा- क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं…’, RCB vs CSK मैच में दिखा कुछ ऐसा पोस्टर




Source


Share

Related post

‘Babar Azam ke baad, Rohit Sharma aur Virat Kohli ki same situation’ – says former Pakistan batsman | Cricket News – Times of India

‘Babar Azam ke baad, Rohit Sharma aur Virat…

Share Rohit Sharma and Virat Kohli (AFP Photo) Captain Rohit Sharma and Virat Kohli have had a forgettable…
Hyderabad pensioner loses all her retirement benefits to scammers posing as TRAI agents

Hyderabad pensioner loses all her retirement benefits to…

Share A 74-year-old pensioner was duped to the tune of ₹37.90 lakh by scammers posing as Telecom Regulatory…
‘Most embarrassing, humiliating moment’: Team India under fire after shock whitewash at home | Cricket News – Times of India

‘Most embarrassing, humiliating moment’: Team India under fire…

Share Virat Kohli scored 4 and 1 in the two innings of the third Test (PTI photo) NEW…