• April 19, 2023

मुंबई के खिलाफ जीती हुई बाज़ी गंवाने से बेहद निराश हैं हैदराबाद के कप्तान, बताया कहां हुई चूक

मुंबई के खिलाफ जीती हुई बाज़ी गंवाने से बेहद निराश हैं हैदराबाद के कप्तान, बताया कहां हुई चूक
Share

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला गया. इस मुकाबले में 193 रनों का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए सिर्फ 24 रनों की दरकार थी लेकिन टीम 178 रन बनाकर 19.5 ओवरों में सिमट गई और उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद टीम की यह इस सीजन में तीसरी हार है. वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

इस मुकाबले में करीबी हार का सामना करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने अपने बयान में कहा कि हम आज के दिन बिल्कुल भी बेहतर नहीं खेले. हमारी टीम के खिलाड़ियों को इसका श्रेय देना चाहिए कि हम जीत के करीब तक पहुंचने में कामयाब रहे. इस मुकाबले के दौरान पिच का बर्ताव एक जैसा ही देखने को मिला. जब भी हम गेंद से गति को कम कर देते हैं तो वह बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं पहुंच रही थी.

एडेन मार्करम ने आगे कहा कि हमें इस हार से बहुत अधिक निराश होने की जरूरत नहीं है. हमें कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है जिसके बाद हम आने वाले मुकाबलों में अधिक मजबूती के साथ मैदान पर उतरेंगे.

हैदराबाद की तरफ से मयंक और क्लासें का ही दिखा बल्लेबाजी में दम

इस मुकाबले में 193 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 25 के स्कोर तक हैरी ब्रूक और राहुल त्रिपाठी का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने एक छोर से टीम की पारी को संभालते हुए पहले एडेन मार्करम और उसके बाद हेनरिक क्लासें के अहम साझेदारी की और टीम को जीत की जीत तरफ लेकर जाने का प्रयास किया. अग्रवाल ने इस मैच में 48 जबकि क्लासें ने 36 रनों की पारी खेली. इन दोनों के पवेलियन लौटने के साथ अंतिम ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: ‘विराट से पूछा- क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं…’, RCB vs CSK मैच में दिखा कुछ ऐसा पोस्टर




Source


Share

Related post

Portals of historic temples in Vemulawada, Bhadrachalam closed hours ahead of Lunar eclipse

Portals of historic temples in Vemulawada, Bhadrachalam closed…

Share The portals of the famous Sri Raja Rajeshwara Swamy temple in Vemulawada town of Rajanna Sircilla district…
2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे रोहित शर्मा? स्टार गेंदबाज ने जो कहा वो जानना चाहिए

2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी…

Share Rohit Sharma 10 Years In ODI Cricket: भारत के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप…
‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s conversation at Mumbai airport goes viral | Cricket News – The Times of India

‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s…

Share Rohit Sharma (Image credit: Instagram) NEW DELHI: Indian ODI captain Rohit Sharma shared a lighthearted moment with…