• May 23, 2024

एलिमिनेटर मैच देखने पहुंची Mr. & Mrs. Mahi की जाह्नवी, स्टेडियम में सेल्फी के लिए फैंस ने…

एलिमिनेटर मैच देखने पहुंची Mr. & Mrs. Mahi की जाह्नवी, स्टेडियम में सेल्फी के लिए फैंस ने…
Share

Janhvi Kapoor Eliminator RR vs RCB: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आसानी से हरा दिया. इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. मैच के दौरान जाह्नवी कपूर भी स्टेडियम में नजर आईं. उनके साथ ओरी भी थे थी.

RCB के सपोर्ट में खड़ी थी जाह्नवी कपूर
एलिमिनेटर मैच के दौरान जाह्नवी कपूर और ओरी को स्टेडियम में देखा गया. जहां जाह्नवी मैच का पूरा लुत्फ ले रही थीं. इसके साथ ही वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी सपोर्ट कर रही थीं. जाह्नवी कपूर को देखकर फैंस सेल्फी लेने के लिए स्टैंड में उनके ऊपर अपना फोन फेंकने लगे. जाह्नवी कपूर इस पल को खूब एन्जॉय कर रही थीं.

क्रिकेट पर आधारित फिल्म लेकर आ रही हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है. इस फिल्म के निर्देशक शरण शर्मा हैं. फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और हीरू जौहर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

RR vs RCB मैच समरी
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पूरी तरह से लड़खड़ाती नजर आई. पहली पारी में कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका. रजत पाटीदार, विराट कोहली और महिपाल लोमरोर 30 लोन का आंकड़ा ही पार कर सके. बेंगलुरु 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और राजस्थान को 173 रनों का लक्ष्य मिला. पहली पारी में अश्विन, आवेश और बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. राजस्थान ने 6 गेंद रहते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया. यशस्वी जयसवाल, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने विदेशी पारी में शानदार बल्लेबाजी की.

यह भी पढ़ें: RCB Retention List: मेगा ऑक्शन से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB, मैक्सवेल का बाहर होना तय?




Source


Share

Related post

Netizens SLAM Sonam Bajwa for laughing at video imitating Janhvi Kapoor from Param Sundari: ‘Ek insider aur outsider kabhi…’ | – The Times of India

Netizens SLAM Sonam Bajwa for laughing at video…

Share A video mocking Janhvi Kapoor’s accent in Param Sundari went viral. Content creator @analeecerejo shared the Instagram…
4 जून को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, कहा- ‘जिन्हें हमने खो दिया, उन परिवारों के बारे में…’

4 जून को याद कर भावुक हुए विराट…

Share विराट कोहली 4 जून की उस घटना को याद कर इमोशनल हो गए, जो क्रिकेट इतिहास की…
गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें तस्वीरें

गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में…

Shareगणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें 9 तस्वीरें Source Share