- April 24, 2024
शतक जड़ने के बाद भी अपने नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर गए ऋतुराज गायकवाड़, कोई नहीं चाहेगा ऐसा
Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 का 39वां मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में दो शतक लगे. एक शतक से जीत मिली, जबकि दूसरा शतक किसी काम का नहीं रहा. 23 अप्रैल को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स इस सीज़न में चेपॉक पर जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई. चेन्नई लगातार दूसरे मैच में उसी टीम से हार गई. सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भले ही इस मैच में फॉर्म में दिख रहे हों, लेकिन उनके हाथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड लग गया है.
वह रिकॉर्ड क्या है?
ऋतुराज गायकवाड़ एक शर्मनाक रिकॉर्ड के मालिक बन गए हैं. वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बावजूद दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में हारने के बावजूद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चार बल्लेबाजों की फेहरिस्त में भी शामिल हो गए हैं.
IPL में हारने के बावजूद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का है. कोहली ने तीन ऐसे शतक जड़े जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. दूसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ हैं. गायकवाड़ ने आईपीएल में अब तक सिर्फ दो शतक लगाए हैं और दोनों शतकीय पारियों में उनकी टीम को हार मिली है. तीसरे नंबर पर हाशिम अमला हैं. हाशिम अमला ने भी दो ऐसे शतक लगाए जिसमें उनकी टीम को हार मिली. इस लिस्ट में संजू सैमसन चौथे नंबर पर हैं. सैमसन ने भी दो ऐसे शतक लगाए जिसमें उनकी टीम को हार मिली.
आईपीएल करियर में गायकवाड़ के नाम दो शतक
दुर्भाग्यवश, गायकवाड़ के दोनों आईपीएल शतक सुपर किंग्स के हारने के बावजूद आए हैं. उनका पहला शतक आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 60 गेंदों में 101 रन बनाए थे. हालांकि, राजस्थान ने उस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था.
वहीं आईपीएल 2024 के 39वें मैच में उनका दूसरा शतक आया. जहां लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 108 रन बनानें. इस मैच को सुपर जाइंट्स ने 6 विकेट से जीत लिया था.
यह भी पढ़ें:
Watch: चेपॉक में आई नीली नहर…लाखों की भीड़ में लखनऊ के एक फैन ने बंद की सीएसके की बोलती, देखें वीडियो