• May 17, 2024

कोहली की तरह क्रिकेटर बनेंगी वामिका? अभी से शुरू की बैटिंग की प्रैक्टिस!

कोहली की तरह क्रिकेटर बनेंगी वामिका? अभी से शुरू की बैटिंग की प्रैक्टिस!
Share

Virat Kohli IPL 2024: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भाग्य आजमाएंगी. उसका मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स से है. आरसीबी के दिग्गज कोहली का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. कोहली ने हाल ही में अपनी बेटी वामिका को लेकर दिलचस्प खुलासा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने बताया कि वामिका बैट के साथ खेलती हैं.

कोहली ने अपनी बेटी वामिका को लेकर खुलासा किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने कहा कि मेरी बेटी बैट को हवा में घुमाना पसंद करती है. लेकिन अंत में उसकी इच्छा पर होगा कि वह क्या करना चाहती है. कोहली ने अभी तक सोशल मीडिया पर वामिका का चेहरा रिवील नहीं किया है. वे अपनी बेटी के साथ बेटे की प्राइवेसी को लेकर भी काफी सख्त हैं. कोहली सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर कई बार पोस्ट भी कर चुके हैं. 

गौरतलब है कि भारत में कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए हैं जिनके बेटे भी क्रिकेटर बने. सुनील गावस्कर के बेटे रोहन, रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन क्रिकेटर हैं. अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में भी खेल चुके हैं. वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. कोहली की बेटी वामिका काफी छोटी हैं और उनका बेटा अकाय भी काफी छोटा है. इसी वजह से विराट ने कहा कि उन्हें क्या बनना है यह वही तय करेंगे. 

बता दें कि आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में तीन टीमें पहुंच चुके है. कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे नंबर पर है. अब चौथी टीम की बारी है. बैंगलोर और चेन्नई के मैच के बाद इसका भी फैसला हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : RCB Playoffs Scenario: सिर्फ चेन्नई को हराने से नहीं चलेगा काम, प्लेऑफ के लिए RCB का ये रहा पूरा गणित



Source


Share

Related post

‘Disappointing’: Shubman Gill’s brutal verdict after India’s historic ODI series loss at home | Cricket News – The Times of India

‘Disappointing’: Shubman Gill’s brutal verdict after India’s historic…

Share India captain Shubman Gill did not shy away from the shortcomings after his side lost the decisive…
WPL-4: Smriti, Voll make it four out of four for Royal Challengers

WPL-4: Smriti, Voll make it four out of…

Share Smriti’s dazzling 96 took RCB home. | Photo Credit: Emmanual Yogini By the time the spectators could…
महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, तड़के 4 बजे भस्म आरती में हुए शामिल

महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली और…

Share भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आध्यात्मिक जुड़ाव पिछले कुछ वर्षों में काफी गहरा…