• November 25, 2024

KKR ने तीन खिलाड़ियों की बचाई लाज, अंत में अजिंक्य रहाणे समेत इन्हें खरीदा

KKR ने तीन खिलाड़ियों की बचाई लाज, अंत में अजिंक्य रहाणे समेत इन्हें खरीदा
Share

IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. वहीं कई खिलाड़ी शुरुआती राउंड में नहीं बिके, लेकिन अंत में बिक गए. इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल हैं. रहाणे के साथ-साथ मोईन अली और उमरान मलिक भी अंत में आकर बिके. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन तीनों खिलाड़ियों की लाज बचा ली.

अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन इस बार शुरुआती राउंड में अनसोल्ड रह गए थे. हालांकि केकेआर ने उन्हें आखिरी में खरीद लिया. रहाणे का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. वे बेस प्राइस के साथ ही केकेआर में शामिल हुए हैं. 

केकेआर ने मोईन और उमरान की भी बचाई लाज –

मोईन अली लंबे वक्त तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. वे पिछले सीजन में 8 करोड़ रुपए की सैलरी के साथ खेले थे. लेकिन सीएसके ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया. अब वे कोलकाता के लिए खेलेंगे. मोईन शुरुआती राउंड में बिके नहीं थे. इसी तरह उमरान के साथ हुआ. उमरान मलिक को शुरुआत में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन अंत में केकेआर ने 75 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीद लिया. वहीं मोईन को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीदा.

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लुटाया पैसा –

केकेआर के पास सबसे महंगा खिलाड़ी 23.75 करोड़ रुपए का है. कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को सबसे ज्यादा पैसा दिया. टीम ने मेगा ऑक्शन में दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया के रूप में खरीदा. केकेआर ने नॉर्खिया के लिए 6.50 करोड़ रुपए खर्च किए. वहीं क्विंटन डीकॉक को 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा.

कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अजिंक्य रहाणे, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, गुरबाज़, एनरिक नॉर्खिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक.

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mumbai: मुंबई इंडियंस की तैयार हो गई है पूरी टीम, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन



Source


Share

Related post

IPL चैंपियन बनने पर भावुक हो गए थे विराट, एबी डिविलियर्स के लिए कही थी ऐसी बात

IPL चैंपियन बनने पर भावुक हो गए थे…

Share AB De Villiers And Virat Kohli Friendship: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 जीतकर पहला…
IND vs ENG: Shubman Gill’s captaincy debut – A look at how past Indian skippers fared | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: Shubman Gill’s captaincy debut –…

Share MS Dhoni, Virat Kohli, Rahul Dravid and Rohit Sharma As Shubman Gill gears up to lead India…
IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा फैसला, कभी नहीं मचेगी बेंगलुरु जैसी भगदड़

IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा…

Share RCB Victory Parade Stampede Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को एक तीन सदस्यों की एक…