- June 3, 2025
मुंबई इंडियंस के IPL फाइनल में नहीं पहुंचने पर नीता अंबानी को कितने करोड़ का हुआ नुकसान?

Nita Ambani Loss: आईपीएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं रहा है बल्कि ये एक बड़ा बिजनेस मॉडल बन चुका है. हर साल इस टूर्नामेंट से क्रिकेटर्स के साथ उनकी टीम के मालिक करोड़ों में कमाते हैं. एक मैच जीतने पर टीम को करोड़ों का फायदा होता है. फायदे के बारे में तो सभी को आइडिया होता है मगर नुकसान भी उतना ही मोटा होता है. नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियन्स पंजाब किंग्स से हारकर आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है. मुंबई इंडियंस के एक मैच हारने पर नीता अंबानी को कितना नुकसान होता है आइए आपको बताते हैं.
मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स का कांटे की टक्कर का मैच 1 जून को हुआ था. जिसमें पंजाब किंग्स जीतकर फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच भिंड़त होने वाली है.
टीम पर करोड़ों खर्च करती हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी फ्रेंचाइजी खरीदने से लेकर अच्छे-अच्छे प्लेयर खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती हैं. अच्छे प्लेयर इसलिए टीम के मालिक खरीदते हैं ताकि वो ज्यादा मैच जीत सकें और उन्हें मोटा फायदा हो.
कितना हुआ नीता अंबानी को नुकसान
आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियन्स के ना पहुंच पाने की वजह से नीता अंबानी को मोटा नुकसान हुआ है.आईपीएल फाइनल की टिकटों का दाम बाकी मैचों की तुलना में कई गुना ज्यादा होता है. इसके अलावा फाइनल मैच के लिए स्पॉन्सरशिप का अमाउंट भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है और व्यूअरशिप भी बहुत तगड़ी होती है. इस वजह उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है. आईपीएल जीतने वाली टीम और रनरअप को मोटी रकम मिलती है. जो मालिक और टीम के बीच बांटी जाती है. मगर मुंबई इंडियन्स के बाहर होने की वजह से यहां भी नीता अंबानी का काफी नुकसान हो गया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी TikTok स्टार सना यूसुफ की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या, घर में मेहमान बनकर घुसा था हमलावर