• March 23, 2024

आग उगलता KKR के इस खिलाड़ी का बल्ला, SRH पर भारी पड़ सकती है ‘त्रिमूर्ति’

आग उगलता KKR के इस खिलाड़ी का बल्ला, SRH पर भारी पड़ सकती है ‘त्रिमूर्ति’
Share

आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. केकेआर और एसआरएच का इस सीजन का यह पहला मुकाबला होगा. केकेआर के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस मुकाबले में कमाल दिखा सकते हैं.

रिंकू सिंह ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं. वे कई मौकों पर अपना कमाल दिखा चुके हैं. रिंकू फिनिशर की भूमिका में फिट बैठते हैं. वे हैदराबाद के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं.

रिंकू सिंह ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं. वे कई मौकों पर अपना कमाल दिखा चुके हैं. रिंकू फिनिशर की भूमिका में फिट बैठते हैं. वे हैदराबाद के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं.

रिंकू सिंह ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 474 रन बनाए थे. इस दौरान 31 चौके और 29 छक्के लगाए थे. रिंकू का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा था. रिंकू ने अभी तक कुल 31 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान 725 रन बनाए हैं.

रिंकू सिंह ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 474 रन बनाए थे. इस दौरान 31 चौके और 29 छक्के लगाए थे. रिंकू का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा था. रिंकू ने अभी तक कुल 31 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान 725 रन बनाए हैं.

आंद्रे रसेल केकेआर के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. अगर उनका बल्ला चल गया तो हैदराबाद के गेंदबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. रसेल ने अभी तक 11 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान 2262 रन बनाए हैं. वे 10 अर्धशतक लगा चुके हैं.

आंद्रे रसेल केकेआर के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. अगर उनका बल्ला चल गया तो हैदराबाद के गेंदबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. रसेल ने अभी तक 11 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान 2262 रन बनाए हैं. वे 10 अर्धशतक लगा चुके हैं.

अफगान खिलाड़ी गुरबाज की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में डेब्यू मैच खेला था. वे अभी तक 11 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 227 रन बनाए हैं. गुरबाज पॉवर हिटर हैं. वे हैदराबाद के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं.

अफगान खिलाड़ी गुरबाज की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में डेब्यू मैच खेला था. वे अभी तक 11 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 227 रन बनाए हैं. गुरबाज पॉवर हिटर हैं. वे हैदराबाद के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं.

Published at : 23 Mar 2024 12:03 PM (IST)

आईपीएल फोटो गैलरी

आईपीएल वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

PCB receives list of unsold foreign IPL players from franchise owners for PSL Draft | Cricket News – Times of India

PCB receives list of unsold foreign IPL players…

Share Franchise owners have submitted a list of overseas players who went unsold in the recent IPL auction…
Mumbai Indians’ latest recruit Allah Ghazanfar plays 4 matches in just 3 days | Cricket News – Times of India

Mumbai Indians’ latest recruit Allah Ghazanfar plays 4…

Share Allah Ghazanfar (Image credit: Afghanistan Cricket) NEW DELHI: Allah Ghazanfar, an 18-year-old Afghan cricketer, is quickly emerging…
‘Yashasvi Jaiswal ne aisa kya kiya…’: Former coach explains why Prithvi Shaw went unsold at IPL Auction | Cricket News – Times of India

‘Yashasvi Jaiswal ne aisa kya kiya…’: Former coach…

Share NEW DELHI: Prithvi Shaw faced a major setback at the IPL 2025 mega auction as the opening…