- April 11, 2025
‘कोहली नहीं केएल राहुल हैं असली किंग’, दिग्गज क्रिकेटर का हैरान करने वाला बयान

केएल राहुल ने गुरुवार को रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 93 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इसके बाद एक शो के दौरान मनोज तिवारी ने पारी की तारीफ करते हुए राहुल को बेंगलुरु का असली किंग बताया है.

आईपीएल 2025 के 24वें मैच में आरसीबी के खिलाफ राहुल ने चेज करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 93 रन जड़कर टीम को जीत दिला दी. उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 6 छक्के लगाए.

इस दौरान राहुल की तारीफ करते हुए मनोज ने कहा कि राहुल बेंगलुरु के लोकल बॉय हैं. इस मैदान पर उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. मनोज ने कहा कि कुल मिलाकर राहुल ने बताया कि बेंगलुरु में वो रियल किंग थे ना कि कोहली.

मनोज ने कहा कि राहुल बेंगलुरु में खेले हैं. वो आरसीबी के लिए खेलना चाहते थे. वो इस टीम के कप्तान बन सकते थे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मनोज के अलावा मुरली कार्तिक ने भी राहुल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल कमाल के बल्लेबाज हैं. लेकिन उन्हें बार-बार जगाना पड़ता है.

राहुल की 93 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली ने इस सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की है. दिल्ली इकलौती टीम है जिसने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है.

राहुल की इस सीजन में यह दूसरी फिफ्टी थी. इससे पहले फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करते हुए 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
Published at : 11 Apr 2025 07:55 PM (IST)