• December 13, 2024

एक साथ होंगे आईपीएल और पीएसएल! BCCI के सामने आया पाकिस्तान

एक साथ होंगे आईपीएल और पीएसएल! BCCI के सामने आया पाकिस्तान
Share

IPL vs PSL Same Window Clash In 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पहले से ही विवाद देखने को मिल रहा है. अब दोनों देश आईपीएल और पीएसएल को लेकर आमने-सामने आते हुए दिख रहे हैं. इस बार आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग और पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग लगभग एक साथ ही होगा.

रिपार्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में खेला जाने वाला पीएसल 2025 में अप्रैल और मई के बीच खेला जाएगा. पीएसएल की शुरुआत 08 अप्रलै से होगी और टूर्नामेंट 19 मई तक खेला जाएगा. रिपार्ट्स के मुताबिक, 2025 का आईपीएल 15 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा. इस तरह आईपीएल और पीएसएल की आमने-सामने आएंगे. 

पाकिस्तान सुपर लीग पहले फरवरी और मार्च के बीच खेला जाता है, लेकिन इस बार फरवरी और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास है. 

बता दें कि आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है और दुनियाभर के लोग इसे देखना पसंद करते हैं. ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग के लिए आईपीएल से टकराना आसान नहीं होगा. आईपीएल के साथ आयोजन होने से पाकिस्तान को अच्छा-खासा नुकसान हो सकता है. 

आईपीएल के अनसोल्ड खिलाड़ी खेलेंगे पीएसएल

कुछ वक्त पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी पीएसएल में खेलते हुए नजर आएंगे. इस बार के मेगा ऑक्शन में कई मशहूर विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी शामिल हैं. इसके अलावा डैरेल मिचेल, शे होप, जेम्स विंस, एलेक्स कैरी राइलो रूसो, जेसन होल्डर, क्रिस जॉर्डन, तबरेज शम्सी, एविन लुईस और अल्जारी जोसफ जैसे चर्चित नाम हैं, जिन्हें आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों में से कौन-कौन पीएसएल में नजर आता है. 

 

ये भी पढ़ें…

गाबा में भारत का कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे ट्रेविस हेड, इन आंकड़ों को देख खुश हो रही होगी टीम इंडिया



Source


Share

Related post

‘टैरिफ की धमकी के बाद भारत समेत 5 देशों का समूह ब्रिक्स टूट गया’, ट्रंप का बड़ा दावा

‘टैरिफ की धमकी के बाद भारत समेत 5…

Share US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (21 फरवरी) को दावा किया कि ज्यादा…
अमेरिका-चीन की लड़ाई में आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, अब 1 ग्राम खरीदना होगा मुश्किल

अमेरिका-चीन की लड़ाई में आसमान पर पहुंचे सोने…

Share Gold Rate Today: हाल के दिनों की बात करें तो भारत में सोने की कीमतों में बड़ी…
टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? चीफ सिलेक्टर और गौतम गंभीर में अनबन! वजह जान चौंक जाएंगे

टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? चीफ…

Share Gautam Gambhir Ajit Agarkar Rift: हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम ने हाल ही में…