• January 3, 2024

लाइव: आमिर खान की बेटी आयरा खान आज नुपुर शिखरे संग कर रहीं शादी, इस जगह होगी रजिस्ट्रार मैरिज

लाइव: आमिर खान की बेटी आयरा खान आज नुपुर शिखरे संग कर रहीं शादी, इस जगह होगी रजिस्ट्रार मैरिज
Share

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर आज जश्न का माहौल है. एक्टर का घर दुल्हन की तरह सजा हुआ है और घर में मेहमानों की रौनक लगी हुई है. दरअसल आज आमिर खान की बेटी की बारात आने वाली है. आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग आज शादी के बंधन में बंध जाएंगीं. बीते दिन आयरा खान के प्री वेडिंग फंक्शन हुए थे. जिनमें सलमान खान के घर पर आमिर की बेटी की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. 

आज कोर्ट मैरिज करेंगे आयरा और नुपुर
वहीं आज आयरा खान की नुपुर शिखरे संग शादी है. खबरों की मानें तो आयरा और नुपुर दोपहर में कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद वेडिंग  रिसेप्शन शाम 7:00 बजे से  मुंबई के बांद्रा इलाके में ताज लैंड्स एंड होटल में शुरू हो जाएंगें. रिसेप्शन पार्टी में खान और शिखरे फैमिली शामिल होगी. इसके बाद आमिर की बेटी और दामाद उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां इनकी ग्रैंड वेडिंग होगी. यानी 8 जनवरी को इस जोड़े की रॉयल शादी होगी.  वहीं इसके बाद आमिर खान अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए मुंबई में रिस्पेशन पार्टी  देंगे. इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक तमाम बड़े सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है.

 नुपुर ने शादी से पहले आयरा पर लुटाया प्यार
इन सबके बीच आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे ने अपने सोशल हैंडल पर अपने प्री वेडिंग फंक्शन से तस्वीरों की एक सीरीज भी शेयर की साथ ही आयरा खान पर प्यार लुटाते हुए मैसेज भी लिखा.नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “आपकी मंगेतर होने का एक और दिन इरा खान मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं” तस्वीरों में दूल्हे मिया रेड कलर के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे. वहीं उनकी होने वाली दुल्हन ने ट्वनिंग करते हुए रेड कलर की साड़ी पहनी थी. बता दें कि 2 जनवरी को इस कपल की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया. आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ रीना दत्त और किरण राव बेटे आजाद के साथ स्पॉट हुईं. बाद में आमिर खान भी फंक्शन में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने Sushant Singh को बताया ‘क्लॉस्ट्रोफोबिक’, भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल, बोले- ‘गेम में आगे बढ़ने के लिए…’



Source


Share

Related post

देओल परिवार ने धर्मेंद्र से अस्पताल में स्टार्स के मिलने पर लगाई रोक, चौंकाने वाली है वजह

देओल परिवार ने धर्मेंद्र से अस्पताल में स्टार्स…

Share बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. बीते दिन उन्हें आईसीयू में…
‘Leave me alone’: Aamir Khan’s girlfriend Gauri Spratt loses patience with paparazzi – watch video | – The Times of India

‘Leave me alone’: Aamir Khan’s girlfriend Gauri Spratt…

Share Gauri Spratt, Aamir Khan’s girlfriend, expressed frustration at Mumbai paparazzi, asking, “Kahan se aate ho aap log?…
असरानी के निधन से सदमे में आमिर खान, अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल तक ने दी श्रद्धांजलि

असरानी के निधन से सदमे में आमिर खान,…

Share भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर असरानी का 20 अक्टूबर को निधन हो गया. लंबी…