• January 3, 2024

लाइव: आमिर खान की बेटी आयरा खान आज नुपुर शिखरे संग कर रहीं शादी, इस जगह होगी रजिस्ट्रार मैरिज

लाइव: आमिर खान की बेटी आयरा खान आज नुपुर शिखरे संग कर रहीं शादी, इस जगह होगी रजिस्ट्रार मैरिज
Share

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Live: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर आज जश्न का माहौल है. एक्टर का घर दुल्हन की तरह सजा हुआ है और घर में मेहमानों की रौनक लगी हुई है. दरअसल आज आमिर खान की बेटी की बारात आने वाली है. आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग आज शादी के बंधन में बंध जाएंगीं. बीते दिन आयरा खान के प्री वेडिंग फंक्शन हुए थे. जिनमें सलमान खान के घर पर आमिर की बेटी की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. 

आज कोर्ट मैरिज करेंगे आयरा और नुपुर
वहीं आज आयरा खान की नुपुर शिखरे संग शादी है. खबरों की मानें तो आयरा और नुपुर दोपहर में कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद वेडिंग  रिसेप्शन शाम 7:00 बजे से  मुंबई के बांद्रा इलाके में ताज लैंड्स एंड होटल में शुरू हो जाएंगें. रिसेप्शन पार्टी में खान और शिखरे फैमिली शामिल होगी. इसके बाद आमिर की बेटी और दामाद उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां इनकी ग्रैंड वेडिंग होगी. यानी 8 जनवरी को इस जोड़े की रॉयल शादी होगी.  वहीं इसके बाद आमिर खान अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए मुंबई में रिस्पेशन पार्टी  देंगे. इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक तमाम बड़े सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है.

 नुपुर ने शादी से पहले आयरा पर लुटाया प्यार
इन सबके बीच आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे ने अपने सोशल हैंडल पर अपने प्री वेडिंग फंक्शन से तस्वीरों की एक सीरीज भी शेयर की साथ ही आयरा खान पर प्यार लुटाते हुए मैसेज भी लिखा.नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “आपकी मंगेतर होने का एक और दिन इरा खान मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं” तस्वीरों में दूल्हे मिया रेड कलर के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे. वहीं उनकी होने वाली दुल्हन ने ट्वनिंग करते हुए रेड कलर की साड़ी पहनी थी. बता दें कि 2 जनवरी को इस कपल की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया. आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ रीना दत्त और किरण राव बेटे आजाद के साथ स्पॉट हुईं. बाद में आमिर खान भी फंक्शन में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने Sushant Singh को बताया ‘क्लॉस्ट्रोफोबिक’, भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल, बोले- ‘गेम में आगे बढ़ने के लिए…’



Source


Share

Related post

‘Coolie’ OTT review: Rajinikanth stuns; fans divided over Lokesh Kanagaraj’s film | Tamil Movie News – The Times of India

‘Coolie’ OTT review: Rajinikanth stuns; fans divided over…

Share ‘Coolie,’ featuring Rajinikanth in the lead role, was released in theaters on August 14. The highly anticipated…
अच्युत पोतदार के निधन से शोक में बॉलीवुड, आमिर खान बोले- ‘हम आपको बहुत याद करेंगे’

अच्युत पोतदार के निधन से शोक में बॉलीवुड,…

Share बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार ने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस…
Did You Know Soubin Shahir Has A 19-Year-Old Daughter? This Birthday Post Says It All

Did You Know Soubin Shahir Has A 19-Year-Old…

Share Soubin Shahir and his wife, Jamia Zaheer, who married in 2017, are known for keeping their private…