• March 6, 2025

ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने गाया था गाना, सरकार ने दी 74 कोड़े मारने की सजा

ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने गाया था गाना, सरकार ने दी 74 कोड़े मारने की सजा
Share

Iranian Singer Jailed in Iran : ईरान में शरिया कानून के तहत देश की सत्ता और कानून व्यवस्था काम करती है. वहीं, देश में किसी भी अपराध के लिए शरिया कानून के तहत ही सजा सुनाई जाती है. अब ईरान से एक शख्स को 74 कोड़े मारने की सजा दी गई है.

दरअसल, ईरान में एक ईरानी सिंगर मेहदी यारही को शरिया कानून के तहत उनके हिजाब हटाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले एक गाने के किए 74 कोड़े मारे गए हैं.

सिंगर के वकील ने दी सजा की जानकारी

सिंगर के वकील जहरा मिनौई ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. वकील ने बुधवार (5 मार्च) को कहा कि सिंगर मेहदी यारही को ईरानी सरकार के हिजाब कानून के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन का समर्थन देने के लिए सजा मिली है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “42 साल के यारही को अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था और तेहरान रिवोल्यूशनरी कोर्ट ने उसे 2 साल और 8 महीने की जेल की सजा सुनाई. इसके अलावा उसे 74 कोड़े भी मारे गए. सिंगल ने अपनी सजा का एक साल पूरा किया और कोड़े मारने के साथ उस पर जुर्माना भी लगाया गया.”

किस आरोप में दी गई थी सजा?

ईरान की सरकारी प्रेस एजेंसी ने 2023 में कहा था कि यारही पर एक अवैध गीत रिलीज करने का आरोप लगाया गया है, जो इस्लामी समाज की नैतिकता और रीति-रिवाजों के खिलाफ है.

मेहदी यारही ने कौन-सा गाया था गाना?

ईरानी सिंगर को उनके फेमस गाने ‘रूसारिटो’ (अपने सिर पर स्कार्फ) रिलीज करने के 4 दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस गाने के बोल थे, “अपना स्कार्फ उतारों, सूरज डूब रहा है. अपना स्कार्फ उतारो, अपने बालों को खुला छोड़ो.” गाने की अगली लाइन थी, “डरो मत, मेरे प्यार! हंसो, आंसुओं का विरोध करो.”

ईरान पर लगता रहा है मानवाधिकार के हनन का आरोप

उल्लेखनीय है कि ईरान के शासन पर अक्सर मानवाधिकार और महिला अधिकारों के हनन के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि, ईरान ने हमेशा ही इन आरोपों को खारिज किया है.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे पावरफुल देश में भाड़े पर मिल रही मुर्गियां, 80 हजार रुपये किराया, क्यों शुरू हुआ ‘Rent the Chicken’ योजना




Source


Share

Related post

भारत के दोस्तों संग क्यों करीबी पढ़ा रहा पाकिस्तान, क्या है इसके पीछे इस्लामाबाद का प्लान

भारत के दोस्तों संग क्यों करीबी पढ़ा रहा…

Share पाकिस्तान की विदेश नीति में हाल के समय में एक नया रुख देखने को मिल रहा है.…
भारत पर टैरिफ से गुस्से में अमेरिकी राजनेता , ट्रंप को दे डाली चेतावनी- ‘ऐसे कोई…’

भारत पर टैरिफ से गुस्से में अमेरिकी राजनेता…

Share<p style="text-align: justify;">अमेरिकी ने तमाम देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है, इस लिस्ट में भारत का भी नाम…
‘भारत से रिश्ते सुधारना चाहता था मेरा भाई’, पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की बहन का दावा

‘भारत से रिश्ते सुधारना चाहता था मेरा भाई’,…

Share पाकिस्तान की राजनीति इन दिनों अशांति और आरोपों के बीच उलझी हुई है. इसी माहौल में पूर्व…