• March 6, 2025

ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने गाया था गाना, सरकार ने दी 74 कोड़े मारने की सजा

ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने गाया था गाना, सरकार ने दी 74 कोड़े मारने की सजा
Share

Iranian Singer Jailed in Iran : ईरान में शरिया कानून के तहत देश की सत्ता और कानून व्यवस्था काम करती है. वहीं, देश में किसी भी अपराध के लिए शरिया कानून के तहत ही सजा सुनाई जाती है. अब ईरान से एक शख्स को 74 कोड़े मारने की सजा दी गई है.

दरअसल, ईरान में एक ईरानी सिंगर मेहदी यारही को शरिया कानून के तहत उनके हिजाब हटाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले एक गाने के किए 74 कोड़े मारे गए हैं.

सिंगर के वकील ने दी सजा की जानकारी

सिंगर के वकील जहरा मिनौई ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. वकील ने बुधवार (5 मार्च) को कहा कि सिंगर मेहदी यारही को ईरानी सरकार के हिजाब कानून के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन का समर्थन देने के लिए सजा मिली है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “42 साल के यारही को अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था और तेहरान रिवोल्यूशनरी कोर्ट ने उसे 2 साल और 8 महीने की जेल की सजा सुनाई. इसके अलावा उसे 74 कोड़े भी मारे गए. सिंगल ने अपनी सजा का एक साल पूरा किया और कोड़े मारने के साथ उस पर जुर्माना भी लगाया गया.”

किस आरोप में दी गई थी सजा?

ईरान की सरकारी प्रेस एजेंसी ने 2023 में कहा था कि यारही पर एक अवैध गीत रिलीज करने का आरोप लगाया गया है, जो इस्लामी समाज की नैतिकता और रीति-रिवाजों के खिलाफ है.

मेहदी यारही ने कौन-सा गाया था गाना?

ईरानी सिंगर को उनके फेमस गाने ‘रूसारिटो’ (अपने सिर पर स्कार्फ) रिलीज करने के 4 दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस गाने के बोल थे, “अपना स्कार्फ उतारों, सूरज डूब रहा है. अपना स्कार्फ उतारो, अपने बालों को खुला छोड़ो.” गाने की अगली लाइन थी, “डरो मत, मेरे प्यार! हंसो, आंसुओं का विरोध करो.”

ईरान पर लगता रहा है मानवाधिकार के हनन का आरोप

उल्लेखनीय है कि ईरान के शासन पर अक्सर मानवाधिकार और महिला अधिकारों के हनन के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि, ईरान ने हमेशा ही इन आरोपों को खारिज किया है.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे पावरफुल देश में भाड़े पर मिल रही मुर्गियां, 80 हजार रुपये किराया, क्यों शुरू हुआ ‘Rent the Chicken’ योजना




Source


Share

Related post

चीन ने उड़ाया ‘रहस्यमई ड्रैगन’ GJ-11! दुनिया के लिए ओपन चैलेंज, भारत के लिए है खतरा?

चीन ने उड़ाया ‘रहस्यमई ड्रैगन’ GJ-11! दुनिया के…

Share चीन ने अपने नए और अत्याधुनिक स्टील्थ ड्रोन GJ-11 का ताजा वीडियो जारी कर ग्लोबल लेवल पर…
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, इस देश को CPC लिस्ट में डाला; क्या लगाएंगे आर्थिक प्रतिबंध?

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, इस देश को…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि नाइजीरिया में ईसाई धर्म आज अस्तित्वगत खतरे का सामना…
भूकंप के जोरदार झटके, वानुआती में बुरी तरह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.0 थी तीव्रता

भूकंप के जोरदार झटके, वानुआती में बुरी तरह…

Share राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, रविवार तड़के कोरल सागर (Coral Sea) में 6.0 तीव्रता का…