- December 29, 2023
मोसाद के लिए काम करने वाले चार एजेंटों को ईरान ने दी फांसी, इजरायल के साथ बिगड़ सकती है बात
Hanging In Iran: ईरान की सरकार ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की मदद करने के आरोप में 4 लोगों को फांसी दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईरान की मिज़ान समाचार एजेंसी के हवाले से शुक्रवार इस बात की जानकारी दी.
ईरानी समाचार एजेंसी मिज़ान ने कहा कि देश के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी. ये लोग निजी और सरकारी जानकारी की चोरी करते थे और इजरायली खुफिया एजेंसी तक पहुंचाते थे. ऐसे में शुक्रवार की सुबह चारों आरोपियों को फांसी दे दी गई. गौरतलब है कि ईरान और इजरायल कट्टर दुश्मन हैं लेकिन इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के कारण दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.
हिजबुल्लाह की वजह से बड़ा हुआ है तनाव
मालूम हो कि लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह मौजूदा युद्ध में हमास का समर्थन कर रहा है. युद्ध की शुरुआत के बाद से, हिज़्बुल्लाह आतंकवादी सीमा पर इजरायल को निशाना बना रहे हैं, जिसमें हवाई हमले और गोलीबारी शामिल है. लेबनान की सीमा से लगे इलाकों में इजरायली जवाबी कार्रवाई और हमले में कई हिजबुल्लाह आतंकवादी और नेता मारे गए हैं.
ईरान में नाबालिगों को भी दी जाती है फांसी
इसके साथ ही, ईरान पर यमन के हूती विद्रोहियों को भी शरण देने का आरोप है, जो लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं. यमन के हूती विद्रोही फिलिस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए लाल सागर और अरब सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं. हालांकि ईरान में फांसी की सजा कोई नई बात नहीं है. अभी बीते16 दिसंबर को ही यहां मोसाद के लिए काम करने वाले एक एजेंट को फांसी की सजा दी गई. इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में भी मोसाद के लिए काम करने के आरोप में 4 लोगों को फांसी दी गई थी. इतना ही नहीं, यहां नाबालिगों को भी फांसी दी जाती है. एक आंकड़े के अनुसार, 2010 से अब तक ईरान में कम से कम 68 नाबालिगों को फांसी दी गई है.
ये भी पढ़ें: US Space Mission: खुफिया मिशन पर रवाना हुआ अमेरिका सेना का अंतरिक्ष विमान X-37B, जानें कब हुआ लॉन्च