• February 29, 2024

ईरान ने रूस की मदद से इमेजिंग सैटेलाइट को अंतरिक्ष में किया लॉन्च

ईरान ने रूस की मदद से इमेजिंग सैटेलाइट को अंतरिक्ष में किया लॉन्च
Share

Iran Satellite Launch:  रूस द्वारा एक ईरानी इमेजिंग सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया है. लॉन्च किए गए सैटेलाइट का नाम पार्स 1 है. रूसी मीडिया के मुताबिक यह सैटेलाइट पृथ्वी से 500 किमी ऊपर अपनी कक्षा से उच्च क्वालिटी की इमेज भेजने की क्षमता रखता है. रॉकेट के माध्यम से एक रूसी मौसम उपग्रह और 17 छोटे उपग्रह भी भेजे गए हैं.

रॉकेट को रूसी समयानुसार सुबह 8:43 बजे किया गया लॉन्च

तास समाचार एजेंसी ने रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के हवाले से बताया कि 134 किलोग्राम का सोयुज वाहक रॉकेट मॉस्को के समयानुसार सुबह 8:43 बजे वोस्तोचन अंतरिक्ष बंदरगाह से लॉन्च किया गया. 

पृथ्वी की सतह से 700 किलोमीटर ऊपर स्थापित है पार्स 1

ईरानी मीडिया आईआरएनए ने रॉकेट लॉन्च होने के तुरंत बाद कहा कि स्वदेशी ईरानी सैटेलाइट पार्स 1 को पृथ्वी की सतह से 700 किलोमीटर ऊपर की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है. 

इब्राहिम रायसी के शासन काल में 12वें सैटेलाइट का हुआ प्रक्षेपण

ईरानी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के शासन काल में यह 12वां सैटेलाइट प्रक्षेपण किया गया है. इससे पहले सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री इस्सा ने बुधवार को कहा कि रूस से पार्स 1 सैटेलाइट का प्रक्षेपण अंतरिक्ष के विकास और विभिन्न देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बातचीत के अनुरूप है.

15 मीटर का लगा हुआ है कैमरा 

सैटेलाइट पार्स 1 में 15 मीटर का कैमरा लगा हुआ है जो पृथ्वी से 500 किमी ऊपर अपनी कक्षा से सतह के स्थानों की तस्वीरें भेजने में माहिर है. यह डेटा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताई जा रही है.

सोरय्या सैटेलाइट हुआ लॉन्च

इससे पहले जनवरी 2024 में ईरान ने अपने सोरय्या सैटेलाइट के लॉन्च करने की घोषणा की थी. आईआरएनए द्वारा इस दौरान बताया गया था कि सोरया उपग्रह को उसके 3 चरणीय वाले क्यूम 100 रॉकेट के साथ पृथ्वी की सतह से लगभग 750 किलोमीटर ऊपर कक्षा में स्थापित किया गया है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पास कितने खतरनाक हथियार हैं? क्या है भारत की ताकत, जानिए यहां



Source


Share

Related post

यूक्रेन के हमलों से दहशत में पुतिन! रूस ने पहली बार रद्द की नेवी परेड, जानें किस बात का है खतरा

यूक्रेन के हमलों से दहशत में पुतिन! रूस…

Share रूस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 27 जुलाई को मनाई जाने वाली अपनी पारंपरिक नौसेना…
‘रूस से व्यापार किया तो भारत, चीन और ब्राजील पर लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध’, NATO चीफ की वॉर्निं

‘रूस से व्यापार किया तो भारत, चीन और…

Share NATO Sanction Threat: नाटो (NATO) महासचिव मार्क रुटे ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर भारत, चीन…
‘Not Risking My Daughter’s Life’: Qatar Diplomat Says Doha Never Approved Iran’s Attack

‘Not Risking My Daughter’s Life’: Qatar Diplomat Says…

Share Last Updated:June 29, 2025, 19:03 IST Responding to if Qatar had ties with Iran or if it…