• February 29, 2024

ईरान ने रूस की मदद से इमेजिंग सैटेलाइट को अंतरिक्ष में किया लॉन्च

ईरान ने रूस की मदद से इमेजिंग सैटेलाइट को अंतरिक्ष में किया लॉन्च
Share

Iran Satellite Launch:  रूस द्वारा एक ईरानी इमेजिंग सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया है. लॉन्च किए गए सैटेलाइट का नाम पार्स 1 है. रूसी मीडिया के मुताबिक यह सैटेलाइट पृथ्वी से 500 किमी ऊपर अपनी कक्षा से उच्च क्वालिटी की इमेज भेजने की क्षमता रखता है. रॉकेट के माध्यम से एक रूसी मौसम उपग्रह और 17 छोटे उपग्रह भी भेजे गए हैं.

रॉकेट को रूसी समयानुसार सुबह 8:43 बजे किया गया लॉन्च

तास समाचार एजेंसी ने रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के हवाले से बताया कि 134 किलोग्राम का सोयुज वाहक रॉकेट मॉस्को के समयानुसार सुबह 8:43 बजे वोस्तोचन अंतरिक्ष बंदरगाह से लॉन्च किया गया. 

पृथ्वी की सतह से 700 किलोमीटर ऊपर स्थापित है पार्स 1

ईरानी मीडिया आईआरएनए ने रॉकेट लॉन्च होने के तुरंत बाद कहा कि स्वदेशी ईरानी सैटेलाइट पार्स 1 को पृथ्वी की सतह से 700 किलोमीटर ऊपर की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है. 

इब्राहिम रायसी के शासन काल में 12वें सैटेलाइट का हुआ प्रक्षेपण

ईरानी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के शासन काल में यह 12वां सैटेलाइट प्रक्षेपण किया गया है. इससे पहले सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री इस्सा ने बुधवार को कहा कि रूस से पार्स 1 सैटेलाइट का प्रक्षेपण अंतरिक्ष के विकास और विभिन्न देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बातचीत के अनुरूप है.

15 मीटर का लगा हुआ है कैमरा 

सैटेलाइट पार्स 1 में 15 मीटर का कैमरा लगा हुआ है जो पृथ्वी से 500 किमी ऊपर अपनी कक्षा से सतह के स्थानों की तस्वीरें भेजने में माहिर है. यह डेटा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताई जा रही है.

सोरय्या सैटेलाइट हुआ लॉन्च

इससे पहले जनवरी 2024 में ईरान ने अपने सोरय्या सैटेलाइट के लॉन्च करने की घोषणा की थी. आईआरएनए द्वारा इस दौरान बताया गया था कि सोरया उपग्रह को उसके 3 चरणीय वाले क्यूम 100 रॉकेट के साथ पृथ्वी की सतह से लगभग 750 किलोमीटर ऊपर कक्षा में स्थापित किया गया है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पास कितने खतरनाक हथियार हैं? क्या है भारत की ताकत, जानिए यहां



Source


Share

Related post

‘मैं ट्रंप से नहीं डरता’, रूस से जंग के बीच जेलेंस्की का भड़काऊ बयान; ब्रिटेन-फ्रांस को बताया ड

‘मैं ट्रंप से नहीं डरता’, रूस से जंग…

Share रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह अन्य…
दुश्मन की नजर से बचकर करेगी न्यूक्लियर अटैक… अमेरिका की नई LRSO मिसाइल की सामने आई तस्वीर

दुश्मन की नजर से बचकर करेगी न्यूक्लियर अटैक……

Share अमेरिका की नई AGM-181 LRSO मिसाइल इन दिनों चर्चा में है. इसे पेंटागन गुप्त रख रहा था,…
‘Festival of lights’: PM Modi thanks Donald Trump for Diwali greetings; calls India, US ‘great democracies’ | India News – The Times of India

‘Festival of lights’: PM Modi thanks Donald Trump…

Share PM Modi and US President Donald Trump (File photo) NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on early…