- June 29, 2024
अगस्त में कश्मीर के लिए IRCTC लाया है टूर, मिल रही कई सुविधाएं
IRCTC Kashmir Tour: धरती के स्वर्ग कश्मीर की सैर के लिए भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी एक सस्ता और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. इसकी शुरुआत केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से हो रही है.
इस पैकेज का नाम है Jewels of Kashmir Ex Chandigarh. यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसमें आपको चंडीगढ़ से श्रीनगर जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिल रही है.
इस पूरे ट्रिप में आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग घूमने का मौका मिल रहा है. यह Comfort पैकेज है.
इस पैकेज में आपको होटल में अच्छे रूम्स में ठहरने का मौका मिल रहा है. इसमें आपको हाउस बोट में भी ठहरने का मौका मिलेगा.
इसमें सैलानियों को ब्रेकफास्ट और डिनर फैसिलिटी मिल रही है. पैकेज का लुत्फ आप 3 अगस्त और 7 सितंबर को उठा सकते हैं. सैलानियों को जनरल इंश्योरेंस की सुविधा भी पैकेज में मिल रही है.
कश्मीर पैकेज में आपको पैसे ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देने होंगे. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 35,900 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 31,200 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 29,800 रुपये का शुल्क देना होगा.
Published at : 29 Jun 2024 08:52 PM (IST)