• April 6, 2024

मई में पहाड़ों का उठाना है लुत्फ तो IRCTC के साथ बनाएं लेह का प्लान

मई में पहाड़ों का उठाना है लुत्फ तो IRCTC के साथ बनाएं लेह का प्लान
Share

IRCTC Leh Ladakh Tour Package: लेह-लद्दाख टूर पैकेज के जरिए आप सस्ते में घूम सकते हैं. इसमें आपको रहने-खाने के अलावा कई सुविधा मिल रही हैं. आइए जानते हैं इस पैकेज के डिटेल्स.

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है, Leh with Turtuk एक्स हैदराबाद पैकेज. इस पैकेज की शुरुआत 21 मई, 2024 को होगी.

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है, Leh with Turtuk एक्स हैदराबाद पैकेज. इस पैकेज की शुरुआत 21 मई, 2024 को होगी.

यह एक हवाई पैकेज है, जिसमें आपको हैदराबाद से लेह जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी.

यह एक हवाई पैकेज है, जिसमें आपको हैदराबाद से लेह जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी.

इस पैकेज में आपको तीन दिन लेह, दो दिन नुब्रा और एक दिन पैंगोंग में होटल में रुकने का मौका मिल रहा है.

इस पैकेज में आपको तीन दिन लेह, दो दिन नुब्रा और एक दिन पैंगोंग में होटल में रुकने का मौका मिल रहा है.

इस पूरे पैकेज में सभी सैलानियों को मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिल रही है. आईआरसीटीसी टूर गाइड भी प्रदान करा रहा है.

इस पूरे पैकेज में सभी सैलानियों को मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिल रही है. आईआरसीटीसी टूर गाइड भी प्रदान करा रहा है.

सभी सैलानियों की सुविधा के लिए आपको ऑक्सीजन सिलेंडर भी प्रदान किया जाएगा. सैलानियों को एक दिन के लिए नुब्रा में कल्चरल शो देखने का भी मौका मिलेगा.

सभी सैलानियों की सुविधा के लिए आपको ऑक्सीजन सिलेंडर भी प्रदान किया जाएगा. सैलानियों को एक दिन के लिए नुब्रा में कल्चरल शो देखने का भी मौका मिलेगा.

लेह के इस टूर पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 65,670 रुपये देना होगा. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 60,755 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 60,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.

लेह के इस टूर पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 65,670 रुपये देना होगा. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 60,755 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 60,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.

Published at : 06 Apr 2024 03:54 PM (IST)

बिजनेस फोटो गैलरी

बिजनेस वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

अगस्त में कश्मीर के लिए IRCTC लाया है टूर, मिल रही कई सुविधाएं

अगस्त में कश्मीर के लिए IRCTC लाया है…

Share IRCTC Kashmir Tour: धरती के स्वर्ग कश्मीर की सैर के लिए भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी एक सस्ता…
प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल मीटिंग में हुए कई बड़े ऐलान

प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल…

Share Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को हुई 53वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग (GST…
धरती की ‘जन्नत’ कश्मीर के लिए IRCTC लाया टूर, जानें कितना लगेगा खर्च

धरती की ‘जन्नत’ कश्मीर के लिए IRCTC लाया…

Share IRCTC Kashmir Tour: आईआरसीटीसी कश्मीर के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है, जिसके जरिए आप बेहद सस्ते…