• June 4, 2023

इशान या भरत में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में किसे दे सकती है जगह? पढ़िए किस फैक्टर का रखा जाएगा

इशान या भरत में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में किसे दे सकती है जगह? पढ़िए किस फैक्टर का रखा जाएगा
Share

Ishan Kishan & KS Bharat Stats: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के सामने कंगारूओं की चुनौती होगी. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है. हालांकि, इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.

ईशान किशन या केएस भरत…

खासकर, ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर के तौर किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा? फिलहाल, ईशान किशन और केएस भरत पर निगाहें टिकी हैं, लेकिन किस खिलाड़ी पर टीम मैनेजमेंट भरोसा जताएगी? हालांकि, हरभजन सिंह जैसे पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि इंग्लैंड के हालात में ईशान किशन एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, इसलिए इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. हालांकि, अब तक ईशान किशन को टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करना का मौका नहीं मिला है, लेकिन इस खिलाड़ी आईपीएल के अलावा भारत के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है.

ऐसा रहा है केएस भरत का टेस्ट करियर

वहीं, अगर केएस भरत के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 4 टेस्ट मैचों में केएस भरत के बल्ले से 101 रन निकले हैं. वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में केएस भरत की एवरेज 20.2 जबकि स्ट्राइक रेट 59.41 की रही है. अब तक केएस भरत टेस्ट फॉर्मेट में पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े गजब हैं. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया ईशान किशन या केएस भरत किस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाती है?

ये भी पढ़ें-

Shahid Afridi PAK: जब हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी ने दांत से चबा ली थी गेंद, 2010 में हुआ था वाक़या, जानें पूरा माजरा



Source


Share

Related post

After Mohammad Rizwan’s retired-out episode, Hasan Ali adds to Pakistan’s embarrassment in BBL – Watch | Cricket News – The Times of India

After Mohammad Rizwan’s retired-out episode, Hasan Ali adds…

Share NEW DELHI: Pakistan once again found themselves in an uncomfortable spotlight in the Big Bash League. Just…
रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए

रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने…

Share गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले दिनों इस तरह…
द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI सीरीज से बाहर होंगे यशस्वी जायसवाल! वजह चौंकाने वाली

द. अफ्रीका के खिलाफ शतक, अब न्यूजीलैंड ODI…

Share यशस्वी जायसवाल ने भारत के आखिरी वनडे मैच में शतक जड़ा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ…