• November 28, 2024

मुंबई इंडियंस से जुदा होने पर टूटा ईशान किशन का दिल, इमोशनल पोस्ट में जानें क्या कहा

मुंबई इंडियंस से जुदा होने पर टूटा ईशान किशन का दिल, इमोशनल पोस्ट में जानें क्या कहा
Share

Ishan Kishan Mumbai Indians Goodbye Message: दीपक चाहर से लेकर मोहम्मद सिराज समेत कई क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी पुरानी टीमों से दूर जाने को लेकर इमोशनल हो चुके हैं. अब इस फेहरिस्त में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी जुड़ गया है. किशन आपीएल में साल 2018 से ही मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुंबई फ्रैंचाइजी से दूर होने पर ईशान किशन ने MI के साथ बिताए गए खास लम्हों का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया है.

ईशान किशन साल 2019 और 2020 में दो बार मुंबई इंडियंस की चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे. मुंबई टीम की खास यादों में वह लम्हा भी शामिल है जब MI के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने ट्रॉफी को चूमा था. इमोशनल अंदाज में उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आप सभी के साथ आनंद और खुशी के बहुत सारे पल साझा किए. MI, मुंबई और पलटन की हमेशा मेरे दिल में खास जगह रहेगी. आप सबके साथ से मैं एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी बन पाया हूं. इन अमर यादों को दिल में रखकर मैं आपको अलविदा कहता हूं. मैनेजमेंट, कोच, सभी प्लेयर्स और हमेशा साथ देने वाले फैंस का मैं आभार व्यक्त करता हूं.”


ईशान किशन ने मेगा नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. दरअसल उनपर सबसे पहली बोली लगाने वाली टीम मुंबई इंडियंस ही थी, लेकिन कुछ देर बाद ही MI ने अपने हाथ खींच लिए. नीलामी में विकेटकीपरों की मांग काफी अधिक थी, इसलिए पंजाब किंग्स से लेकर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी किशन पर करोड़ों रुपयों की बोली लगाई. अंत में SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में किशन को अपने स्क्वाड में शामिल किया था.

मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने अपने IPL करियर में कुल 89 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 2,325 रन हैं. मुंबई फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हुए उन्होंने 15 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. मगर वो अब सनराइजर्स हैदराबाद में हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे तूफानी बल्लेबाजों के साथ खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: ‘क्या दिक्कत है…’ भारत के पाकिस्तान जाने पर आया तेजस्वी यादव का बयान; जानें क्या कहा




Source


Share

Related post

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल…

Share ऋषभ पंत की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक…
IPL: ‘Cameraman manages to find me’, Kavya Maran addresses why she’s become queen of internet memes | Cricket News – Times of India

IPL: ‘Cameraman manages to find me’, Kavya Maran…

Share Kavya Maran, CEO and co-owner of Sunrisers Hyderabad (SRH), has addressed her viral reactions during IPL matches…
IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा फैसला, कभी नहीं मचेगी बेंगलुरु जैसी भगदड़

IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा…

Share RCB Victory Parade Stampede Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को एक तीन सदस्यों की एक…