• April 20, 2025

गाजा में 15 मेडिकल कर्मियों की मौत पर इजरायल ने मानी गलती, डिप्टी कमांडर को किया बर्खास्त

गाजा में 15 मेडिकल कर्मियों की मौत पर इजरायल ने मानी गलती, डिप्टी कमांडर को किया बर्खास्त
Share

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने कहा है कि गाजा में 23 मार्च को हुए हमले में 15 इमरजेंसी कर्मियों की मौत “ऑपरेशन में हुई गलती” और आदेशों का पालन न करने की वजह से हुई. दरअसल, यह जानकारी सेना की ओर से कराई गई आंतरिक जांच में सामने आई है.

सेना ने बताया कि उस समय सैनिकों को लगा कि वे दुश्मनों से खतरे में हैं, लेकिन उन्होंने कई गलतियां कीं. इसमें गलत फैसले, आदेशों की अनदेखी और सही रिपोर्ट न देना शामिल है.

डिप्टी कमांडर को किया गया बर्खास्त
इजरायली सेना ने कहा, “घटना में शामिल कमांडरों पर कार्रवाई करते हुए सेना ने गोलानी टोही बटालियन के डिप्टी कमांडर को हटाने का फैसला किया गया है. कुछ सैनिकों ने गलत रिपोर्ट दी और घटना की पूरी जानकारी समय पर नहीं दी. वहीं, 14वीं ब्रिगेड के कमांडर को चेतावनी दी गई है”. बयान में मेडिकल स्टाफ और बचाव दल के लिए ज़्यादा सावधानी बरतने की बात कही गई है.

क्या हुआ था 23 मार्च को?
यह घटना गाजा के राफा इलाके में हुई. जब इजरायली हवाई हमलों के बाद आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची, तब उन पर फायरिंग शुरू हो गई. इस हमले में फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट के 8, गाजा सिविल डिफेंस के 6 और संयुक्त राष्ट्र का एक कर्मी मारा गया. शुरुआत में इजरायल ने कहा था कि ये गाड़ियां बिना लाइट के आ रही थीं और संदेहास्पद लग रही थीं, लेकिन एक मारे गए डॉक्टर के फोन से मिले वीडियो में एम्बुलेंस की लाइटें और इमरजेंसी सायरन साफ दिख रहे थे.

फायरिंग बिना किसी चेतावनी के शुरू हुई और लगभग पांच मिनट तक चली. एक वीडियो में एक पैरामेडिक अपनी मां से माफी मांगते हुए “मां, मुझे माफ कर दो… मैंने लोगों की मदद करने का रास्ता चुना.” सुनाई देता है, 

बचे हुए कर्मचारी के आरोप
एक बचने वाले पैरामेडिक ने बताया कि उसे पीटा गया और पूछताछ की गई. बाद में सभी शवों को सामूहिक कब्र में दफनाया गया. बाद में कहा गया कि इजरायली सैनिकों ने शवों को सड़क साफ करने और जानवरों से बचाने के लिए दफनाया था.

ये भी पढ़ें: ‘जम्मू-कश्मीर में बंदूकें गरजेंगी’, PAK में बैठे अबू मूसा ने उगली भारत के खिलाफ आग, भारत विरोधी हुई नारेबाजी



Source


Share

Related post

फिलिस्तीन को मिटाने में मुस्लिम देश ही देंगे इजरायल का साथ? ट्रंप के सीक्रेट प्लान का दिखने लगा

फिलिस्तीन को मिटाने में मुस्लिम देश ही देंगे…

Share इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर ऐसी चाल चली है,…
Jewish Settlers Turn On Israeli Soldiers Who Came To Stop Raids On West Bank Palestinians: Report

Jewish Settlers Turn On Israeli Soldiers Who Came…

Share Last Updated:June 30, 2025, 22:36 IST On Sunday, the Israeli attackers spray-painted the word “revenge” at the…
Iran-Israel Ceasefire News Live Updates: ‘It Was My Great Honour To Destroy All Iranian Nuclear Facilities’, Says Trump

Iran-Israel Ceasefire News Live Updates: ‘It Was My…

Share Israel-Iran Conflict News Live Updates: Amid rising tensions in West Asia, Iran’s President Masoud Pezeshkian has asserted…