- April 9, 2025
‘हम टैरिफ पर रोक नहीं लगाएंगे…’, व्हाइट हाउस पहुंचे इजरायली PM नेतन्याहू से डोनाल्ड ट्रंप की

Benjamin Netanyahu Meets Donald Trump: इस समय दुनिया के अधिकतर देश ट्रंप के टैरिफ से परेशान हैं. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान, गाजा, तुर्की और टैरिफ के मुद्दों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की. बेंजामिन नेतन्याहू इस समय अमेरका दौरे पर हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक के एक दिन बाद इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को रोकने का एक एकमात्र समाधान सैन्य हस्तक्षेप है. उन्होंने कहा कि बिना हमलों के ईरान बस बातचीत को खींचता रहेगा जैसा कि वह वर्षों से करता आ रहा है.
टैरिफ घटाने पर नहीं बनी बात
नेतन्याहू ने गाजा में फिलिस्तीनियों को अन्य देशों में जाने वाले ट्रंप के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इजरायल उन देशों के साथ बातचीत कर रहा है जो फिलिस्तीनियों को स्वीकार कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल सीरिया में सैन्य अड्डे स्थापित करने के तुर्की के प्रयासों के खिलाफ काम करना जारी रखेगा. गाजा और हमास मामले के इतर नेतन्याहू ने ट्रंप से टैरिफ घटाने की बात कही, लेकिन इसे लेकर उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.
काम नहीं आया नेतन्याहू का प्लान
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने इजरायली सामान पर 17 फीसदी लगने वाले टैरिफ को हटाने से मना कर दिया है. ट्रंप ने कहा, “हम टैरिफ पर रोक लगाने को लेकर कोई विचार नहीं कर रहे हैं. कई देश हमारे साथ बातचीत कर रहे हैं और वे टैरिफ का भुगतान करने जा रहे हैं.” पिछले हफ्ते नेतन्याहू के ऑफिस ने एक बयान में कहा था कि इजरायल अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर टैरिफ हटा रहा है, लेकिन उनकी यह रणनीति पूरी तरह से विफल रही.
हालांकि इजरायल अमेरिकी उत्पादों के लिए एक छोटा सा बाज़ार है, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल का एक प्रमुख भागीदार है. उस व्यापार का अधिकांश हिस्सा उच्च तकनीक सेवाओं के लिए है, जो सीधे टैरिफ से प्रभावित नहीं हैं, लेकिन प्रमुख इजरायली उद्योग प्रभावित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : जहां सिर्फ 18 फीसदी थी मुस्लिम आबादी वहां अब महज पांच साल बाद कितनी हो जाएगी, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा