• June 6, 2025

भारत में कीमत 5 रुपये, लेकिन गाजा में 2400! गाजा में भुखमरी ने इस बिस्किट को बना दिया ‘लग्जरी’

भारत में कीमत 5 रुपये, लेकिन गाजा में 2400! गाजा में भुखमरी ने इस बिस्किट को बना दिया ‘लग्जरी’
Share

Indian Biscuit Price In Gaza: इस महंगाई के दौर में भारत के अंदर 5 रुपये के बिस्किट से लोगों की हल्की भूख तो मिट ही जाती है. वहीं, इस दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां 5 रुपये के बिस्किट की कीमत 2400 रुपये तक पहुंच गई है. ऐसा दावा सोशल मीडिया पर गाजा के रहने वाले मोहम्मद जवाद ने किया है.

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का शिकार हुए गाजा में भुखमरी छाई हुई है और अकाल जैसी स्थिति है. ऐसे में गाजा के अंदर बिस्किट 2400 रुपये में बिक रहा है. गाजा से हाल ही में वायरल हुई एक पोस्ट में एक शख्स ने दावा किया कि एक बिस्किट 24 यूरो (2,342 रुपये) से ज्यादा की कीमत पर बेचा जा रहा है. बिस्किट की कीमत जान कई लोगों ने सोशल मीडिया पर हैरानी जताई है.

मोहम्मद जवाद की पोस्ट हो रही वायरल

गाजा के रहने वाले मोहम्मद जवाद ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज मुझे रविफ के लिए उसके पसंदीदा बिस्किट मिल गए. हालांकि कीमत 1.5 यूरो से बढ़कर 24 यूरो से भी ज्यादा हो गई, लेकिन मैं राविफ को उसका पसंदीदा बिस्किट देने से मना नहीं कर सका.” पोस्ट में उन्होंने अपने नन्हें बच्चे के साथ एक फोटो और दो वीडियो भी शेयर किए हैं.

गाजा में महंगाई आसमान पर

अक्टूबर 2023 में तनाव बढ़ने और उसके तुरंत बाद शुरू हुए इजरायल के सैन्य अभियान के बाद, गाजा की खाद्य सामग्री तक पहुंच कम हो गई है. इस साल 2 मार्च से 19 मई के बीच, घिरे हुए फिलिस्तीनी इलाके को लगभग पूरी तरह से नाकाबंदी का सामना करना पड़ा. केवल सीमित संख्या में ट्रकों को ही जाने की इजाजत दी गई, उनमें से ज्यादातर को भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद जाने दिया गया.

इतना ही नहीं गाजा में महंगाई आसमान पर है. कुछ जरूरी चीजों की तुलना अगर भारत की कीमत से करें तो हैरानी होती है. मसलन, एक किलो चीनी गाजा में लगभग 5 हजार रुपये किलो बिक रही. इसी तरह खाना बनाने वाला तेल लगभग 4100 रुपये लीटर है. इसके अलावा एक किलो आलू लगभग 2 हजार रुपये किलो, एक किलो प्याज लगभग 4500 रुपये तक है.

ये भी पढ़ें: खाने के लिए एक-दूसरे को मार रहे लोग, गाजा में फैली है भुखमरी, UN ने किया खुलासा



Source


Share

Related post

Bipin Joshi killed: Nepali hostage declared dead; Hamas hands over body to Israel – The Times of India

Bipin Joshi killed: Nepali hostage declared dead; Hamas…

Share Nepali citizen Bipin Joshi, who was abducted by Hamas, was declared dead by Israeli authorities as they…
Thousands of Palestinians return to what’s left of their homes as Gaza ceasefire takes effect

Thousands of Palestinians return to what’s left of…

Share Tens of thousands of Palestinians headed back to the heavily destroyed northern Gaza Strip on Friday (October…
इजरायल ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, नेतन्याहू बोले- ‘अब यह अमेरिका के पास’

इजरायल ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार,…

Share इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया में हलचल मचा देने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा…