• November 12, 2023

गाजा पर इजरायली हमले के खिलाफ सऊदी अरब में हुआ शिखर सम्मेलन, क्या बोले नेता?

गाजा पर इजरायली हमले के खिलाफ सऊदी अरब में हुआ शिखर सम्मेलन, क्या बोले नेता?
Share

Middle East Crisis: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने 11 वर्षों में अपनी पहली सार्वजनिक तौर पर मौजूदगी में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से इजरायल हमास युद्ध पर सऊदी अरब की ओर से बुलाए गए शिखर सम्मेलन में मुलाकात की, जहां 57 देशों के अरब और मुस्लिम नेताओं ने इसकी निंदा की. गाजा में इजरायली कार्रवाई को ‘युद्ध अपराध’ कहा गया, जहां निर्दोष फिलिस्तीनी नागरिकों ने अपनी जान गंवाई.

मार्च में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बहाल होने के बाद शिखर सम्मेलन 11 वर्षों में किसी ईरानी नेता की सऊदी अरब की पहली यात्रा पर प्रकाश डालता है. रायसी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से हाथ मिलाया.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में बोलते हुए रायसी ने कहा कि सभी मौजूद लोग इस्लामी दुनिया की ओर से ‘फिलिस्तीनियों को बचाने’ के लिए वहां एकत्र हुए थे. उन्‍होंने कहा, “हम आज यहां इस्लामी दुनिया के फोकस पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए हैं, जो फिलिस्तीनी कारण है, जहां हमने इतिहास में सबसे खराब अपराध देखे हैं… आज, अल-अक्सा मस्जिद की वीरतापूर्ण रक्षा और समर्थन में एक ऐतिहासिक दिन है.”

युद्ध को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं- सऊदी क्राउन प्रिंस

शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा कि राज्य उस युद्ध को ‘स्पष्ट रूप से अस्वीकार’ करता है, जिसके तहत फिलिस्तीनियों को युद्ध का सामना करना पड़ रहा है. सऊदी अरब तेल उत्पादन पर अमेरिका के साझा हितों का करीबी सहयोगी है और मिस्र, अमेरिका, कतर के साथ बंधक वार्ता में एक बड़ी भूमिका निभाने में सहायक है.

उन्होंने कहा, “यह शिखर सम्मेलन असाधारण और दर्दनाक परिस्थितियों में आयोजित किया जा रहा है… हम फिलिस्तीन में हमारे भाइयों और बहनों पर हो रहे इस क्रूर युद्ध को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं… हम सैन्य अभियानों को तत्काल बंद करने की अपनी मांग दोहराते हैं.”

फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने कहा कि राजनीतिक समाधान न होने के लिए अमेरिका जिम्मेदार है क्योंकि उसका इजरायल पर सबसे ज्‍यादा असर है.

करीब 7,00,000 लोग युद्धग्रस्त क्षेत्र से भागे- रिपोर्ट्स

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अरब देशों और मुस्लिम नेताओं के शिखर सम्मेलन के आयोजन में सऊदी राजकुमार के असाधारण कूटनीतिक प्रयास ने पहली बार ईरानी राष्ट्रपति को तेहरान से बाहर निकाला. 57 नेता एकत्र हुए, जिन्होंने मांग की कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ‘निर्णायक और बाध्यकारी निर्णय’ ले, युद्धविराम लागू करे क्‍योंकि इजरायल का जमीनी हमला निर्दोष नागरिकों को खत्‍म कर रहा है.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, शिखर सम्मेलन में गाजा क्षेत्र में युद्ध क्षेत्रों में बचे लोगों के तनाव को दूर करने में मदद करने के लिए मानवीय सहायता काफिले के प्रवेश की मांग की गई.

लगभग 7,00,000 लोग युद्धग्रस्त क्षेत्र से भाग गए हैं, जिनमें विदेशी नागरिक और घायल नागरिक भी शामिल हैं, जो रफाह के पार सीमा पार करके मिस्र में प्रवेश कर गए हैं.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बड़ी संख्या में नागरिक अभी भी गाजा में हैं क्योंकि हमास उन्हें मानव ढाल के रूप में उपयोग करने के लिए उनको बाहर निकलने से रोक रहा है क्योंकि आईडीएफ अपने विस्तारित जमीनी आक्रमण के माध्यम से गाजा शहर में प्रवेश कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: गाजा में अल-कुद्स अस्पताल से महज 20 मीटर दूर इजरायली टैंक, मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार पार | बड़ी बातें



Source


Share

Related post

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- ‘लेबनान टालमटोल कर रहा, हम खुद देंगे

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा…

Share इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की…
Israel halts aid to Gaza ‘until further notice’ as renewed fighting tests ceasefire

Israel halts aid to Gaza ‘until further notice’…

Share The fragile ceasefire in Gaza faced its first major test on Sunday (October 19, 2025) as an…
Israel Attack Killed 30 In Gaza Since Ceasefire Deal: Palestine

Israel Attack Killed 30 In Gaza Since Ceasefire…

Share Last Updated:October 10, 2025, 02:57 IST At least 30 killed in Gaza after Israel and Hamas signed…