• October 23, 2023

‘चीन, रूस और ईरान हैं बुराई की नई धुरी, अमेरिका ने दुनिया को दिया गलत संदेश’, अमेरिकी सीनेटर का

‘चीन, रूस और ईरान हैं बुराई की नई धुरी, अमेरिका ने दुनिया को दिया गलत संदेश’, अमेरिकी सीनेटर का
Share

Israel Hamas War: अमेरिकी सीनेट के अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल ने रूस, चीन और ईरान को नई “बुराई की धुरी” बताया है. इस शब्द का प्रयोग सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने किया था. मिच मैककोनेल ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “आपको उन स्थितियों का जवाब देना होगा जो वास्तव में मौजूद हैं जो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खतरा हैं. ईरान हमारे लिए भी खतरा हैं, इसलिए, यह एक आपातकाल है. यह एक आपातकाल है कि हम आगे बढ़ें और बुराई की इस धुरी (चीन, रूस, ईरान) से निपटें क्योंकि यह संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक तत्काल खतरा है. 

‘बुराई की धुरी’ शब्द का प्रयोग पहली बार 2002 में बुश ने  9/11 के हमलों के बाद ईरान, इराक और उत्तर कोरिया का जिक्र करते हुए किया था. बुराई की धुरी शब्द का इस्तेमाल अमेरिकी जनता को एकजुट करने के लिए किया गया था.

‘अफगानिस्तान में पीछे हटने का फैसला था गलत’

मिच मैककोनेल ने मौजूदा हालातों के पीछे बाइडेन के गलत फैसलों के जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने अफगानिस्तान से हटकर “गलत संकेत भेजा है.” उन्होंने आरोप लगाया कि बाइडेन का कदम “पुतिन को यूक्रेन में जाने के लिए हरी झंडी देने जैसा था.” उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अगर रूस यूक्रेन युद्ध में जीत जाता है तो वह अगला हमला नाटो देशों पर करेगा. 

मिच मैककोनेल ने कहा, अमेरिका को चाहिए कि इजरायल-हमास युद्ध में किसी एक पक्ष से निपटने में इजरायल की मदद करें. क्योंकि इजरायल ईरान, हिज्बुल्ला जैसे कई मोर्चों पर लड़ रहा है. उन्होंने चीन को लेकर कहा, “हम जानते हैं वे किसके पक्ष में हैं. शी जिनपिंग भी रूस-यूक्रेन युद्ध पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”

ये भी पढ़ें:
 इजरायल के राष्ट्रपति का दावा- ‘केमिकल वेपन बनाने की फिराक में है हमास के लड़ाके’, जब्त किए गए USB ड्राइव से मिली जानकारी



Source


Share

Related post

In A Rare Shift, Russia’s Putin Says He’s ‘Open To Direct Peace Talks’ With Ukraine – News18

In A Rare Shift, Russia’s Putin Says He’s…

Share Last Updated:April 22, 2025, 00:25 IST Putin, speaking to a Russian state TV reporter, said fighting had…
Israeli Army Says Soldier Killed In Gaza, First Since Ceasefire Collapsed

Israeli Army Says Soldier Killed In Gaza, First…

Share Jerusalem: The Israeli military announced that a soldier had been killed on Saturday in the fighting in…
Trade War: अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन! ट्रंप का दावा- मीटिंग को तैयार चीन, होगी बेस्ट डी

Trade War: अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन!…

Share US China Trade War: अमेरिका और चीन इस समय ट्रेड वॉर में उलझ चुका है. अमेरिका पूरी…