• November 26, 2023

‘हमास से लड़ने के लिए वापस लौटेगा इजरायल, बंधकों की रिहाई के बाद…’, जानें क्या बोला आईडीएफ?

‘हमास से लड़ने के लिए वापस लौटेगा इजरायल, बंधकों की रिहाई के बाद…’, जानें क्या बोला आईडीएफ?
Share

Israel Hamas War Update: इजरायली सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने सैनिकों को लिखे एक लंबे पत्र में कहा, “गाजा पट्टी में युद्धविराम समाप्त होने के बाद सेना दृढ़ संकल्प के साथ फिर हमास से लड़ने के लिए वापस लौटेगी. आईडीएफ और सैनिक अपने मूल्यों को कायम रखते हुए हमारे लोगों के जीवन की रक्षा के लिए लड़ते हैं. हमने लड़ाई में इस ठहराव के दौरान बंधक बच्चों और महिलाओं के पहले समूह की रिहाई की रूपरेखा के लिए स्थितियां बनाईं.”

हमास के पूर्ण विनाश के लिए लौटेंगे- आईडीएफ

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा, “जब रूप रेखा पूरी हो जाएगी, तो हम बंधकों की निरंतर रिहाई और हमास के पूर्ण विनाश के लिए दृढ़ संकल्प के साथ अपने अभियानों में लौट आएंगे. आईडीएफ प्रमुख हरजी हलेवी ने कहा, “मैं आपमें से कई लोगों से कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए, ऊपर और नीचे दोनों जगह लंबे समय तक लड़ने के बाद मिला.” 

बंधकों की वापसी के बाद होगा युद्ध

आईडीएफ चीफ ने कहा, “हर मुठभेड़ में, मैंने आपकी आंखों में उस क्षण की भयावहता, लड़ने की भावना और युद्ध के सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प देखा. मैंने सुना है आपने मुझसे कहा था हम तब तक लड़ना चाहते हैं जब तक हम बंधकों को वापस नहीं पा लेते और इसलिए हम बस यही कर रहे हैं.”

फिलहाल दोनों देशों के बीच है युद्ध विराम

फिलहाल हमास और इजरायली सेना के बीच संघर्ष विराम है. इस बीच 25 नवंबर को करीब 200 ट्रकों को रफाह क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा भेजा गया. इजरायली सेना ने एक्स पर पोस्ट इसकी जानकारी दी थी. आईडीएफ ने कहा कि गाजा भेजे गए मानवीय सहायता ट्रकों में भोजन, पानी, उपकरण और चिकित्सा आपूर्ति का सामान शामिल था.

इजरायल और हमास के बीच अमेरिका और कतर की मध्यस्थता के बाद बंधकों की अदला-बदली हो रही है. समझौते के अनुसार हमास कम से कम 50 बंधकों को छोड़ेगा. वहीं इन चार दिनों में इजरायल 150 फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा करेगा.

ये भी पढ़ें: चीन में ‘रहस्यमयी निमोनिया’ तेजी से बना रहा है बच्चों को शिकार, आखिर एशिया-अफ्रीका में ही क्यों पैदा हो रहे हैं ऐसे खतरनाक वायरस?



Source


Share

Related post

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- ‘लेबनान टालमटोल कर रहा, हम खुद देंगे

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा…

Share इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की…
Gaza crackdown: Hamas posts video of public execution of ‘collaborators and outlaws’; 4 hostages’ remains return to Israel – The Times of India

Gaza crackdown: Hamas posts video of public execution…

Share Hamas published a video on Monday showing eight blindfolded and kneeling men being executed in the streets,…
Thousands of Palestinians return to what’s left of their homes as Gaza ceasefire takes effect

Thousands of Palestinians return to what’s left of…

Share Tens of thousands of Palestinians headed back to the heavily destroyed northern Gaza Strip on Friday (October…