• November 17, 2023

फिलीस्‍तीनी का दावा- इजरायली सैनिक घर में घुसे और चारों तरफ मची चीख पुकार, टिकटॉक पर चला LIVE

फिलीस्‍तीनी का दावा- इजरायली सैनिक घर में घुसे और चारों तरफ मची चीख पुकार, टिकटॉक पर चला LIVE
Share

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को 40 दिन से ऊपर हो गए हैं, लेकिन यह जंग खत्म होने के बजाय दिन-पर-दिन आक्रामक होती जा रही है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर ताबड़तोड़ गोले बरसा कर जंग की शुरुआत की थी, जो फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही. इस जंग में कई लोग मारे जा चुके हैं और कई कैद में हैं. हमले के दौरान हमास ने 240 लोगों को बंदी बनाया था, जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है और बाकी अब भी उसकी कैद में हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दावा किया गया है कि यह लाइव वीडियो उस समय का है जब इजरायली सैनिक एक घर में घुसे, परिवार के साथ मारपीट की और फिर 5 सदस्यों को बंदी बनाकर ले गए. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी वेस्ट बैंक के हेब्रोन के इयाद बनात ने घटना का लाइव वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट टिकटॉक पर चलाया था. इयाद बनात पॉलिटिकल एक्टिविस्ट निजार बनात के कजिन हैं. यह वीडियो 14 नवंबर का है.

इयाद समेत 16 लोगों को बंदी बनाकर साथ ले गए सैनिक
वायरल वीडियो में दावा किया गया कि एक दर्जन इजरायली सैनिकों ने इयाद के घर में घुसकर इयाद और उनके परिवारवालों के साथ मारपीट की और घर में चारों तरफ चीख पुकार मच गई थी. इयाद की बेटी सैंडी ने बताया कि सैनिकों ने उसके पिता को पकड़ा, जमीन पर फेंका और फिर खूब मारा, गन से गर्दन पर जोर-जोर से हमले किए. इसके बाद उन्हें हथकड़ी लगाकर अपने साथ ले गए. इयाद समेत उनके परिवार के 5 लोगों को इजरायली सैनिक बंदी बनाकर अपने साथ ले गए. गाजा के 9 मजदूर भी उनके घर पर रह रहे थे, उन्हें भी वह अपने साथ ले गए. इयाद तो छूटकर घर वापस लौट चुके हैं, लेकिन मजदूर और परिवार के तीन सदस्य अभी भी उनकी कैद में हैं. 

फिलीस्तीनी बच्चों के लिए टिकटॉक पर कैंपेन चला रहे इयाद
इयाद टिकटॉक पर फिलीस्तीनी बच्चों के लिए कैंपेन चला रहे हैं. उनका टिकटॉक पर एक पेज है, जिस पर वह गाजा में फंसे बच्चों के लिए वित्तीय सहायता के लिए कैंपेन कर रहे हैं. इसके लिए वह हर दिन अपने पेज पर लाइव आते हैं. इयाद के कजिन निजार बनात एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट थे और 24 जून, 2021 में फिलीस्तीन अथॉरिटी ने उन्हें पीट-पीट कर मार दिया था. उधर, इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा को अपने कब्जे में ले लिया है.

इजरायली सेना का दावा, अल-शिफा अस्पताल में हमास के लड़ाकों ने लोगों को बंदी बनाकर रखा
इजरायली सैनिकों का दावा है कि हमास ने बंदी बनाए गए लोगों को यहीं पर कैद में रखा था. इजरायली सेना (IDF) का दावा है कि अस्पताल के पास 7 अक्टूबर को हमास द्वारा बंदी बनाए लोगों में से एक का शव मिला है. 65 वर्षीय येहुदित वीस को 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने किबुत्ज बेरी में उनके घर से किडनैप कर लिया था. येहुदित वीस किंडरगार्टन के बच्चों के साथ काम करती थीं. इजरायली सेना का दावा है कि अल शिफा हॉस्पिटल के नीचे हमास का एक प्रमुख ऑपरेशन कमांड सेंटर है और हमास के लड़ाके मरीजों, कर्मचारियों और नागरिकों का इस्तेमाल अपनी ढाल बनाने के लिए करते हैं.

यह भी पढ़ें:-
Chinese President Xi Jinping: ‘चीन ने किसी भी देश की जमीन के एक इंच…’, अमेरिका में जाकर बाइडेन से बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग



Source


Share

Related post

Gaza crackdown: Hamas posts video of public execution of ‘collaborators and outlaws’; 4 hostages’ remains return to Israel – The Times of India

Gaza crackdown: Hamas posts video of public execution…

Share Hamas published a video on Monday showing eight blindfolded and kneeling men being executed in the streets,…
Thousands of Palestinians return to what’s left of their homes as Gaza ceasefire takes effect

Thousands of Palestinians return to what’s left of…

Share Tens of thousands of Palestinians headed back to the heavily destroyed northern Gaza Strip on Friday (October…
Anti-Hamas meme: British blogger arrested; UK officers suspect ‘racial hatred’ – The Times of India

Anti-Hamas meme: British blogger arrested; UK officers suspect…

Share A British blogger was arrested for sharing an anti-Hamas meme, “F**k Hamas,” on social media, Fox News…