- October 25, 2023
संयुक्त राष्ट्र राहत संस्था ने कहा गाजा में नहीं है ईंधन, इजरायल बोला- हमास से मांगें तेल
Gaza Crisis: हमास-इजरायल युद्ध के 19 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच अब गाजा में ईंधन की आपूर्ति की चिंता तेज हो गई है. गाजा में संयुक्त राष्ट्र की राहत संस्था यूएनआरडब्लूए लंबे समय से काम कर रही है. संस्था ने कहा है कि गाजा में आज ईंधन समाप्त हो जाएंगे जिसके बाद संस्था के सारे काम ठप पड़ जाएंगे.
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से इजरायल ने गाजा इलाके में लगातार भयानक बमबारी की है. इसी क्रम में इजरायल ने गाजा को मिलने वाली पानी, बिजली और दैनिक जरूरतों की सप्लाई को रोक दिया है. तब से लेकर अब तक गाजा में जरूरतों को किस्तों में पूरा किया जा रहा है.
यूएनआरडब्लूए ने एक्स पर लिखा, “ईंधन को आने दिया जाना चाहिए ताकि लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिले, अस्पताल खुले रहें और जान बचाने वाले राहत ऑपरेशन चलती रहें.” राहत संस्था ने कहा, “पानी को निकालने के लिए,खाना बनाने के लिए, अस्पतालों को चलाने में हर स्तर पर ईंधन की दरकार है.” संस्था ने आगाह करते हुए कहा कि अगर उन्हें जल्द से जल्द ईंधन नहीं मिलता तो उन्हें सारे ऑपरेशन रोकने पड़ेंगे.
🛑@UNRWA warning: If we do not get fuel urgently, we will be forced to halt our operations in the📍#GazaStrip as of tomorrow night.
🆘 @UN agency says its #Gaza operation will end tomorrow ‘if we don’t get fuel’@JulietteTouma @BBCNews https://t.co/JfQLPwmSGb
— UNRWA (@UNRWA) October 24, 2023
इजरायल ने दिया जवाब
यूएनआरडब्लूए के एक्स के ट्वीट का जवाब देते हुए इजरायली सेना ने एक तस्वीर साझा की और कहा, हमास ने तेल का भंडारण किया. जिसमें करीब लाख लीटर से ज्यादा तेल है. आपको उनसे तेल मांगना चाहिए.
These fuel tanks are inside Gaza.
They contain more than 500,000 liters of fuel.
Ask Hamas if you can have some. https://t.co/Dlag6VdbMq pic.twitter.com/WXzZMFr8yI
— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2023
ये भी पढ़ें:
Typhoon Hamun: बांग्लादेश में हामून तूफान ने मचाया कहर, दो की मौत, हजारों बेघर