• June 14, 2025

‘जल्द ही खोलेंगे नर्क के द्वार’, इजरायली हमले पर भड़के ईरान के नए IRGC चीफ, दे डाली धमकी

‘जल्द ही खोलेंगे नर्क के द्वार’, इजरायली हमले पर भड़के ईरान के नए IRGC चीफ, दे डाली धमकी
Share

Israel Attack on Iran: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के नए कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने कसम खाई है कि इस्लामिक रिपब्लिक इजरायल की तरफ से किए गए घातक हमलों का दर्दनाक बदला लेगा. 

आईआरजीसी के नए कमांडर पाकपुर ने हमलों के बाद इस्लामिक क्रांति के नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई को संबोधित एक पत्र में लिखा, “जल्द ही इस जायोनिस्ट शासन के लिए नरक के द्वार खोल दिए जाएंगे.” उन्होंने कहा, “इस्लामिक रिपब्लिक की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ अपने आक्रमण में आतंकवादी यहूदी शासन ने आज जो अपराध किया है, उसका निश्चित रूप से जवाब दिया जाएगा.” 

IRGC के नए कमांडर ने कहा कि इस तरह का बदला देश के नेता के कठोर दंड लागू करने के पहले के वादे को पूरा करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि इज़रायल के लिए बड़े पैमाने पर विनाशकारी परिणाम आने वाले हैं. 

IRGC के नए कमांडर ने क्या कहा ?
पाकपुर ने कहा कि अली खामेनेई की प्रतिज्ञा के अनुरूप और नेता के बुद्धिमान और शक्तिशाली निर्देशों के तहत इस आपराधिक और नाजायज यहूदी शासन को बड़े पैमाने पर विनाशकारी परिणामों के साथ एक कड़वे और दर्दनाक भाग्य पर ले जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा ये प्रतिशोध हमलों के दौरान कमांडरों, वैज्ञानिकों और लोगों के खून का बदला लेने के लिए काम करेगा, जो अपने ही खून में लथपथ थे.

इजरायली हमले में कौन-कौन मारा गया ?
यह पत्र इजरायल के शुक्रवार को ईरान में किए गए हमलों के बाद लिखा गया है, जिसमें IRGC के पूर्व मुख्य कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी, कोर के एयरोस्पेस डिवीजन के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादेह, ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ़ स्टाफ़ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी और इस्लामिक रिपब्लिक के खतम अल-अनबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के कमांडर मेजर जनरल घोलम-अली राशिद की मौत हो गई है.

इसके अलावा इजरायल के इस हमले में अनुभवी परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची, फेरेदून अब्बासी और डॉ. अब्दुल-हामिद मिनोचर भी मारे गए. पाकपुर ने कसम खाई है कि अपने कार्यकाल के दौरान वो आईआरजीसी की सैन्य शक्ति को बढ़ाने और ईरानी राष्ट्र की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें:

इजरायली हमले में ईरान के मिलिट्री कमांडरों की मौत पर भड़का जमात-ए-इस्लामी हिंद, बोला- ये हत्या है



Source


Share

Related post

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- ‘लेबनान टालमटोल कर रहा, हम खुद देंगे

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा…

Share इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की…
इजरायल ने गाजा में की एयर स्ट्राइक, हमले में 20 लोगों मौत, मरने वालों में पत्रकार भी शामिल

इजरायल ने गाजा में की एयर स्ट्राइक, हमले…

Share गाजा युद्ध लगातार और भी भयावह होता जा रहा है. गाजा के दक्षिणी हिस्से में इजरायली हमले…
Iran-Israel Ceasefire News Live Updates: ‘It Was My Great Honour To Destroy All Iranian Nuclear Facilities’, Says Trump

Iran-Israel Ceasefire News Live Updates: ‘It Was My…

Share Israel-Iran Conflict News Live Updates: Amid rising tensions in West Asia, Iran’s President Masoud Pezeshkian has asserted…