• July 7, 2024

इजरायली सुप्रीम कोर्ट ने किया ऐसा फैसला, सड़कों पर उतर आए कट्टर यहूदी, जमकर हो रहा विरोध

इजरायली सुप्रीम कोर्ट ने किया ऐसा फैसला, सड़कों पर उतर आए कट्टर यहूदी, जमकर हो रहा विरोध
Share

Jews On The Road: इजराय के सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसा फैसला सुनाया जिसके बाद कट्टर यहूदी भड़क गए और सड़कों पर उतरकर फैसले का विरोध कर रहे. इजरायली सुप्रीम कोर्ट ने 25 जून को सर्वसम्मति से फैसला सुनाया कि सेना को अति-रूढ़िवादी लोगों को सैन्य सेवाओं के लिए भर्ती करना शुरू करना चाहिए. इस फैसले का इजराय में जमकर विरोध हो रहा है.

यह निर्णय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सत्तारूढ़ गठबंधन के पतन का कारण बन सकता है क्योंकि इजराइल गाजा में युद्ध जारी रखे हुए है. अदालत ने फैसला सुनाया कि यहूदी सेमिनरी के छात्रों और अन्य भर्ती किए गए लोगों के बीच अंतर करने वाले कानून के अभाव में, इजरायल की अनिवार्य सैन्य सेवा प्रणाली किसी भी अन्य नागरिकों की तरह अति-रूढ़िवादी लोगों पर भी लागू होती है. दरअसल, इजरायल में कट्टर यहूदियों के लिए सेना में सर्विस देना अनिवार्य नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसला का किया विरोध

येशिवा में पढ़ने वाले युवकों ने इस फैसले का विरोध किया है और वो सड़कों पर उतर आए. इन लोगों का कहना है कि कोर्ट के इस फैसले से उनके धार्मिक जीवन पर असर पड़ेगा और इसका पालन नहीं कर पाएंगे. इन लोगों का ये भी कहना है कि आध्यात्मिक जीवन और पूजा-पाठ इजरायल की सुरक्षा के लिए जरूरी है. बीबीसी की रिपोर्ट की अगर मानें तो कट्टर यहूदी मानते हैं कि अगर उनके धर्म को बचाए रखना है तो इसके लिए पूजा पाठ जरूरी है और धर्म का पालन करें न कि अन्य सेवाओं में अपना समय गवाएं.

इजरायल में कट्टर यहूदियों का प्रभाव

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए ये फैसला मुसीबत खड़ी कर सकता है क्योंकि उनकी सरकार गठबंधन की है और कट्टर यहूदियों वाली पार्टी उनका समर्थन कर रही है. ये पार्टी मौजूदा व्यवस्था में किसी भी बदलाव का विरोध करते हैं. वहीं, इजरायल में कट्टर यहूदियों की संख्या 10 लाख के आसपास है और ये संख्या देश की पूरी जनसंख्या का 12 प्रतिशत है.

कौन होते हैं येशिवा छात्र

येशिवा छात्र टोरा की स्टडी करने वाले लोग होते हैं. ये लोग यहूदी धर्म का कट्टरता से पालन करते हैं. इन लोगों का सेना में सेवा देना अनिवार्य नहीं है. इतना ही नहीं ये ग्रुप हमेशा से बदलाव के खिलाफ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इन लोगों का प्रदर्शन उग्र हो गया और कई जगहों पर तोड़फोड़ और हिंसा भी की गई.

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू का दावा- हमारी सेना गाजा में हमास को खत्म करने के करीब पहुंची



Source


Share

Related post

मुसलमानों को भी अपनी इच्छा से वसीयत का अधिकार देने पर SC का नोटिस, फिलहाल एक तिहाई संपत्ति की व

मुसलमानों को भी अपनी इच्छा से वसीयत का…

Share मुस्लिम वसीयत से जुड़े एक अहम सवाल पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया…
AIFF To Present ISL Crisis To Supreme Court On Monday

AIFF To Present ISL Crisis To Supreme Court…

Share Last Updated:August 14, 2025, 23:53 IST AIFF will present the Indian Super League issue to the Supreme…
‘वोटर लिस्ट में नागरिकों को शामिल करना और निकालना EC का अधिकार’, बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट ने

‘वोटर लिस्ट में नागरिकों को शामिल करना और…

Share सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को कहा कि मतदाता सूची में नागरिकों या गैर-नागरिकों को…