• November 2, 2025

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- ‘लेबनान टालमटोल कर रहा, हम खुद देंगे

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- ‘लेबनान टालमटोल कर रहा, हम खुद देंगे
Share


इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की चेतावनी दी है. इजरायली मीडिया ने रक्षा मंत्री कॉट्ज के हवाले से दावा किया है कि लेबनान के राष्ट्रपति हिजबुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई के बीच में आ रहे हैं. सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, काट्ज ने हिज्बुल्लाह पर आग से खेलने का आरोप लगाया और लेबनान सरकार से निरस्त्रीकरण समझौते को लागू करने और समूह को दक्षिण से हटाने का आग्रह किया.

रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज का कहना है कि लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन, हिज्बुल्लाह आतंकवादी समूह को निरस्त्र करने के प्रयासों में अड़ंगा डाल रहे हैं. अगर बेरूत आतंकवादी समूह को निरस्त्र नहीं करता है तो इजरायल कार्रवाई करेगा.

IDF के हमले में हिज्बुल्लाह का वरिष्ठ अधिकारी की मौत

काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हिज्बुल्लाह आग से खेल रहा है और लेबनानी राष्ट्रपति टालमटोल कर रहे हैं. हिज्बुल्लाह को निरस्त्र करने और उसे दक्षिणी लेबनान से हटाने की लेबनानी सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा किया जाना चाहिए. अधिकतम प्रवर्तन जारी रहेगा और गहरा होगा. हम उत्तरी क्षेत्र के निवासियों के लिए कोई खतरा नहीं होने देंगे.’

वहीं, IDF ने पुष्टि की है कि उसने शनिवार (01 नवंबर, 2025) की रात एक हमला किया, जिसमें हिज्बुल्लाह के विशिष्ट बल के एक वरिष्ठ अधिकारी और तीन अन्य सदस्य मारे गए. दूसरी ओर, इस हमले को लेकर लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार रात नबातियेह जिले में हुए इजरायली हवाई हमले में चार लोग मारे गए और तीन घायल हो गए. लेबनानी मीडिया के अनुसार, रात लगभग 10:30 बजे एक इजरायली मिसाइल एक कार पर गिरी.

IDF के हमले का मुख्य निशाना रसद प्रमुख

शनिवार को दक्षिणी लेबनान में किए गए हमले को लेकर IDF ने कहा कि कफर रौम्माने में हुए हमले का मुख्य निशाना बल का रसद प्रमुख था. हालांकि, इजरायली डिफेंस फोर्स ने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह दक्षिणी लेबनान में हथियारों के हस्तांतरण और आतंकवादी ढांचे को फिर से स्थापित करने के प्रयासों में शामिल था.

IDF का कहना है कि हमले में मारे गए तीन अन्य लोग भी बल के सदस्य थे और उनकी गतिविधियां युद्धविराम का उल्लंघन हैं. लेबनान मीडिया ने चारों के नाम जवाद जाबेर, हादी हामिद, अब्दुल्ला काहिल और मुहम्मद काहिल बताए हैं.

ये भी पढ़ें:- बंगाल के एक गांव में दो साल से रह रहे हैं दो बांग्लादेशी, नहीं हो रही कार्रवाई : भाजपा



Source


Share

Related post

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…
‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई बदलाव’, खरगे के बयान का धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब

‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई…

Share केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर पलटवार किया है,…
‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’, भाकपा ने पीएम श्री योजना रद्द करने की उठाई मांग

‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’,…

Share भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की…