• October 3, 2024

हमास सरकार का मुखिया रावी मुश्तहा ढेर, 2 बड़े नेताओं को भी गाजा में मार गिराया- इजरायल का दावा

हमास सरकार का मुखिया रावी मुश्तहा ढेर, 2 बड़े नेताओं को भी गाजा में मार गिराया- इजरायल का दावा
Share

IDF Eliminated Rawhi Mushtaha: इजरायली सेना ने गुरुवार, 3 अक्टूबर को बताया कि उसने तीन महीने पहले गाजा में हवाई हमले कर हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार दिया. यह हमला उत्तरी गाजा के एक भूमिगत ठिकाने पर किया गया, जो हमास का कमांड और नियंत्रण केंद्र था.

मुश्तहा के साथ हमास के अन्य कमांडर सामेह अल-सिराज और सामी ओदेह भी उस ठिकाने में शरण लिए हुए थे. इजरायली सेना ने दावा किया कि हमला उसी समय हुआ जब वे वहां मौजूद थे. मुश्तहा हमास के अहम नेताओं में से एक थे और संगठन के बल तैनाती से संबंधित फैसलों पर उनका प्रमुख प्रभाव था.

हमास के सुरक्षा प्रमुख की भी मौत

सामेह अल-सिराज, जो हमास के राजनीतिक कार्यालय के सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभालते थे, भी इस हमले में मारे गए. सेना के अनुसार, मुश्तहा हमास के प्रमुख नेता याह्या सिनवार के करीबी माने जाते थे, जिन्हें 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले की योजना बनाने में शामिल माना जाता है. सिनवार अभी गाजा में छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. हमले के बाद हमास की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वेस्ट बैंक में हमास आतंकी का भी अंत

इजरायली हमले में वेस्ट बैंक के एक और हमास आतंकी अब्दुल अजीज सालहा की भी मौत हो गई. सालहा 2000 में रामल्लाह में दो इज़राइली सैनिकों की हत्या के मामले में दोषी था और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 2011 में कैदियों की अदला-बदली के दौरान उसे रिहा किया गया था.

गुरुवार को उसे ग़ाज़ा के अल-अक्लूक स्कूल के पास एक तंबू पर हुए हमले में मार दिया गया, जहां कई विस्थापित फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे. 2000 में वेस्ट बैंक के रामल्लाह शहर में एक उग्र भीड़ ने दो इज़राइली सैनिकों को पकड़ा और उन्हें एक पुलिस स्टेशन में ले जाकर उनकी हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें:

Haryana Elections 2024: चुनाव से पहले हरियाणा में BJP को तगड़ा झटका, 1 घंटे पहले अशोक तंवर थे पक्ष में, फिर 3 बजे हुई कांग्रेस वापसी




Source


Share

Related post

यूक्रेन-रूस से लेकर इजरायल-हमास के बीच इंडिया कैसे बना ‘शांतिदूत’? विदेश मंत्री ने बताया

यूक्रेन-रूस से लेकर इजरायल-हमास के बीच इंडिया कैसे…

Share भारत ने रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच हो रहे जंग के शांतिपूर्ण समाधान के लिए कूटनीति में…
Rocket Fire From Lebanon Kills 4 Thai Nationals In Israel

Rocket Fire From Lebanon Kills 4 Thai Nationals…

Share Bangkok: Four Thais were killed in northern Israel by rocket fire from Lebanon, Thailand’s foreign minister said…
Countdown Begun”: Israel Calls New Hezbollah Chief “Temporary Appointment

Countdown Begun”: Israel Calls New Hezbollah Chief “Temporary…

Share Israeli Defence Minister Yoav Gallant on Tuesday said that Hezbollah’s new chief, Naim Qassem, was a “temporary…