• April 28, 2025

जाट के बाद अब इस साउथ इंडियन फिल्म में दिखेंगे सनी देओल, नंदमुरी बालकृष्ण संग आएंगे नजर?

जाट के बाद अब इस साउथ इंडियन फिल्म में दिखेंगे सनी देओल, नंदमुरी बालकृष्ण संग आएंगे नजर?
Share

Sunny Deol New Project: सनी देओल अपने एक्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं. सनी देओल को इन दिनों फिल्म जाट में देखा जा रहा है. इस फिल्म में सनी देओल ने जबरदस्त एक्शन दिखाया. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आए. रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, फिल्म अभी तक बजट नहीं निकाल पाई है.

इस फिल्म में दिखेंगे सनी देओल

इसी बीच सनी देओल अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स है कि सनी देओल नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 में नजर आएंगे. Georgia में फिल्म का नया शेड्यूल शुरू होने वाला है. सनी देओल भी जल्द ही शूट ज्वॉइन करेंगे. फिल्म में सनी देओल के कैमियो रोल निभाने की खबरें हैं. सनी देओल का कैमियो फिल्म के तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट से रिलेटेड हो सकता है. अभी तक फिल्म में सनी देओल की एंट्री को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई हैं. 


बता दें कि अखंडा 2, 2021 में आई फिल्म अखंडा का सेकंड पार्ट है. अखंडा को Boyapati Srinu ने बनाया था. इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा प्रज्ञा जयसवाल, पूर्णा, नवीना रेड्डी जैसे स्टार्स भी नजर आए थे.

इन फिल्मों में दिखेंगे सनी देओल

सनी देओल की फिल्मों की बात करें तो सनी देओल के हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट हैं. वो जाट के बाद लाहौर 1947 में दिखेंगे. उनके हाथ में बॉर्डर 2, रामायण: पार्ट 1, सफर और जाट 2 जैसी फिल्में हैं. लाहौर 1947 पोस्ट प्रोडेक्शन में है. वहीं बॉर्डर 2 की शूटिंग चल रही है. रामायण में सनी देओल हनुमान के रोल में दिखेंगे. फिल्म में रणबीर कपूर को राम के रोल में और सई पल्लवी को सीता के रोल में देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 70 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काट दिया था बवाल, देवआनंद-धर्मेंद्र ने काम करने से कर दिया था मना




Source


Share

Related post

फ्लॉप हुई ‘जाट’! 14 दिन में भी बजट नहीं वसूल पाई सनी देओल की फिल्म

फ्लॉप हुई ‘जाट’! 14 दिन में भी बजट…

Share Jaat Box Office Collection Day 14: गदर 2 के बाद सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘जाट’ से…
उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद…

Share Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर…
जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई, रणदीप हुड्डा की फिल्मों का नहीं लाइफटाइम क

जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन…

Share Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट इन दिनों खबरों…