• July 17, 2024

डोडा में आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन! आतंकियों के 4 ‘मददगार’ हुए गिरफ्तार, सर्च अभियान जारी

डोडा में आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन! आतंकियों के 4 ‘मददगार’ हुए गिरफ्तार, सर्च अभियान जारी
Share

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में अलग-अलग आतंकी हमलों के सिलसिले में आतंकवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी पुलिस ने दी है. डोडा जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए थे. 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “पुलिस ने जून और जुलाई में हुए हमलों के मद्देनजर आतंकवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों (OGW) के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.” उन्होंने कहा कि गंडोह थाने में 12 जून को भारतीय दंड संहिता, हथियार कानून और गैर कानून गतिविधियां निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

पुलिस ने चार मददगार को गिरफ्तार पर जांच की शुरू

पुलिस ने आगे कहा कि उसके बाद 18 और 20 जून को OGW मुबाशिर हुसैन, सफदर अली और सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया गया. वे अभी भद्रवाह जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. उन्होंने बताया कि 26 जून को गंडोह पुलिस स्टेशन में एक और FIR दर्ज की गई और 14 जुलाई को शौकत अली को गिरफ्तार किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि वह पुलिस हिरासत में है और जांच में प्रगति के साथ ही और गिरफ्तारी हो सकती हैं. 

जम्मू में 1 जनवरी से अब तक हुए आतंकवादी हमलों में सेना के एक कैप्टन सहित 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं और 10 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 55 लोग घायल हुए हैं और 5 आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू में हाल ही में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. 

जम्मू में आतंकवादी घटनाओं का घटनाक्रम इस प्रकार है- 

15 जुलाई 2024: डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए.

8 जुलाई 2024: कठुआ जिले में आतंकवादी हमले में पांच सैन्यकर्मी शहीद और पांच घायल हुए.

7 जुलाई 2024: राजौरी जिले में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादी हमले में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया.

26 जून 2024: डोडा जिले में गोलीबारी में तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए.

12 जून 2024: डोडा जिले में आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी घायल.

11 और 12 जून 2024: कठुआ जिले में मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की मौत हो गई. डोडा जिले में आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए.  

9 जून 2024: रियासी जिले में एक बस पर आतंकवादी हमले में नौ तीर्थयात्री मारे गए और 42 घायल हो गए.     

4 मई 2024: पुंछ जिले में आतंकवादी हमले में एक वायुसेना कर्मी की मौत हो गई और पांच घायल हो गए.

28 अप्रैल 2024: उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा प्रहरी की मौत हो गई.

22 अप्रैल 2024: राजौरी जिले में आतंकवादियों ने एक सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी देखिए: Delhi: कुवैत दूतावास के कर्मचारी ने किया सफाईकर्मी का यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार हुआ 70 साल का अबू बकर



Source


Share

Related post

Maharashtra Doctor Suicide: Accused Sub-Inspector Surrenders Amid Rape, Harassment Allegations

Maharashtra Doctor Suicide: Accused Sub-Inspector Surrenders Amid Rape, Harassment Allegations

Share Last Updated:October 25, 2025, 23:59 IST Gopal Badane had been absconding since the tragic incident came to…
पहले UN में शहबाज शरीफ ने उगला जहर, फिर भारत के साथ बातचीत के लिए गिड़गिड़ाने लगे PAK पीएम

पहले UN में शहबाज शरीफ ने उगला जहर,…

Share पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र को संबोधित…
Fallout Of Mangaluru ‘Communal Killings’: Karnataka Goes For Major Police Reshuffle

Fallout Of Mangaluru ‘Communal Killings’: Karnataka Goes For…

Share Last Updated:May 30, 2025, 00:46 IST Mangaluru police chief Anupam Agrawal has been transferred, and Sudheer Kumar…