• July 17, 2024

डोडा में आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन! आतंकियों के 4 ‘मददगार’ हुए गिरफ्तार, सर्च अभियान जारी

डोडा में आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन! आतंकियों के 4 ‘मददगार’ हुए गिरफ्तार, सर्च अभियान जारी
Share

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में अलग-अलग आतंकी हमलों के सिलसिले में आतंकवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी पुलिस ने दी है. डोडा जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए थे. 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “पुलिस ने जून और जुलाई में हुए हमलों के मद्देनजर आतंकवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों (OGW) के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.” उन्होंने कहा कि गंडोह थाने में 12 जून को भारतीय दंड संहिता, हथियार कानून और गैर कानून गतिविधियां निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

पुलिस ने चार मददगार को गिरफ्तार पर जांच की शुरू

पुलिस ने आगे कहा कि उसके बाद 18 और 20 जून को OGW मुबाशिर हुसैन, सफदर अली और सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया गया. वे अभी भद्रवाह जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. उन्होंने बताया कि 26 जून को गंडोह पुलिस स्टेशन में एक और FIR दर्ज की गई और 14 जुलाई को शौकत अली को गिरफ्तार किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि वह पुलिस हिरासत में है और जांच में प्रगति के साथ ही और गिरफ्तारी हो सकती हैं. 

जम्मू में 1 जनवरी से अब तक हुए आतंकवादी हमलों में सेना के एक कैप्टन सहित 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं और 10 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 55 लोग घायल हुए हैं और 5 आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू में हाल ही में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. 

जम्मू में आतंकवादी घटनाओं का घटनाक्रम इस प्रकार है- 

15 जुलाई 2024: डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए.

8 जुलाई 2024: कठुआ जिले में आतंकवादी हमले में पांच सैन्यकर्मी शहीद और पांच घायल हुए.

7 जुलाई 2024: राजौरी जिले में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादी हमले में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया.

26 जून 2024: डोडा जिले में गोलीबारी में तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए.

12 जून 2024: डोडा जिले में आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी घायल.

11 और 12 जून 2024: कठुआ जिले में मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की मौत हो गई. डोडा जिले में आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए.  

9 जून 2024: रियासी जिले में एक बस पर आतंकवादी हमले में नौ तीर्थयात्री मारे गए और 42 घायल हो गए.     

4 मई 2024: पुंछ जिले में आतंकवादी हमले में एक वायुसेना कर्मी की मौत हो गई और पांच घायल हो गए.

28 अप्रैल 2024: उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा प्रहरी की मौत हो गई.

22 अप्रैल 2024: राजौरी जिले में आतंकवादियों ने एक सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी देखिए: Delhi: कुवैत दूतावास के कर्मचारी ने किया सफाईकर्मी का यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार हुआ 70 साल का अबू बकर



Source


Share

Related post

‘शांति सड़कों पर सेना के बिना होनी चाहिए’, केंद्र पर फारूक अब्दुल्ला ने साधा निशाना

‘शांति सड़कों पर सेना के बिना होनी चाहिए’,…

Share Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में…
MHA announces five new districts in Ladakh | India News – Times of India

MHA announces five new districts in Ladakh |…

Share NEW DELHI: Ministry of home affairs on Monday announced five new districts in Union territory of Ladakh,…
ममता सरकार पर मृतका के पिता ने उठा दिए सवाल, बोले- पहले ही जला दी थी बेटी की लाश, CM तो…

ममता सरकार पर मृतका के पिता ने उठा…

Share Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप-हत्या…