- May 5, 2024
‘आर्टिकल 370 तो हो गया खत्म, अब अमित शाह दें जवाब’, पुंछ आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला
Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में (4, मई) को आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी और जवान की शहादत पर दुख जताया.
पुंछ आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान संबंधों पर फारूक अब्दुल्ला ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ”मैं शहीद को श्रद्धांजलि देता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. वे (अमित शाह) कहते थे कि आर्टिकल 370 आतंकवाद के लिए जिम्मेदार था. अब यह खत्म हो गया है, लेकिन आतंकवाद हमले अब भी जारी है. मुख्य समस्या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है, दोनों देशों को एक-दूसरे से बात करनी चाहिए और मुद्दों को सुलझाना चाहिए.”
पुंछ आतंकी हमले में एक जवान शहीद
शनिवार (4, मई) को पुंछ जिले के शहसितार के पास आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में कई जवान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया.
VIDEO | Here’s what NC Chief Farooq Abdullah said about terrorist attack on IAF convoy in Poonch, J&K and India-Pakistan relations.
“I want to pay my tribute to the martyrs. I wish speedy recovery for the injured. They used to say that Article 370 was responsible for terrorism.… pic.twitter.com/dWeODnViBA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2024
छिंदवाड़ा में रहता है शहीद विक्की पहाड़े का परिवार
शहीद जवान की पहचान विक्की पहाड़े के रूप में हुई है. वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे. आतंकी हमले में विक्की गंभीर रुप से घायल हुए थे. उन्हें इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. विक्की के परिवार में मातम पसर गया है.
यह भी पढ़ें- Poonch Terrorist Attack: पुंछ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का बेटा शहीद, घर के इकलौते बेटे थे कार्पोरल विक्की पहाड़े